नीतीश के मंत्री का अमित शाह पर आपत्तिजनक बयान, कहा- ‘दुर्गा मइया से आग्रह है कि उनको समाप्त कर दें’
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने मुजफ्फरपुर में जनसभा को संबोधित करते हुए छठी मइया से बिहार को जंगलराज और पलटूराम से मुक्त करने की प्रार्थना की तो नीतीश सरकार में मंत्री अशोक चौधरी ने उनको (अमित शाह) ही समाप्त करने की बात कर दी. उन्होंने कहा, ‘मैं दुर्गा मइया से आग्रह करता हूं कि उनको समाप्त कर दें।
बिहार सरकार के भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी ने वैशाली में पत्रकारों से बातचीत करते हुए केंद्रीय गृहमंत्री पर निशाना साधते हुए कहा कि हम तो मां दुर्गा से आग्रह करते हैं कि उनका समाप्त कर दें. मंत्री ने कहा कि जिस तरह माता रानी ने महिषासुर का वध किया था, उसी तरह से उन लोगों का भी दुर्गा मइया कल्याण करें।
अशोक चौधरी ने कहा कि बिहार में भारतीय जनता पार्टी काफी कमजोर है. उन्होंने कहा कि बीजेपी इतनी कमजोर है कि उनका खाता भी नहीं खुलेगा. इसलिए अमित शाह को एक-दो बार नहीं बल्कि पचास से सौ बार यहां आना पड़ेगा, तब जाकर एक-आध सीट शायद जीत पाएंगे।
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.