नीतीश के विधायक ने खुद की पार्टी के MP पर लगाया आरोप कहा ‘रेल का लोहा और शराब-अफीम बेचते थे JDU सांसद ….’,

IMG 3913 jpeg

जनता दल यूनाइटेड के विवादित और बड़बोले विधायक ने एक बार फिर से अपने ही पार्टी के सांसद पर रेलवे का लोहा बेचने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि सांसद और विधायक बनने से पहले अजय मंडल रात में रेल पटरी के पास पड़ा लोहा चोरी करके बेचते थे। इतना ही नहीं वह अपने सांसद पर एक दो नहीं बल्कि कई गंभीर आरोप लगाये हैं।

गोपाल मंडल ने कहा कि अजय मंडल के कई कारनामे हैं, लेकिन मैं कुछ नहीं कहता हूं। उन्होंने कहा कि मैं बहुत अच्छा आदमी हूं, इसलिए मैंने उनको दो-दो बार जीताया भी हूं। अजय मंडल ने मेरे बारे में झारखण्ड के पानी पीने की बात कही, वह बात मुझे बुरी लगी। उन्होंने कहा कि अजय मंडल ने देवघर के पानी के बारे में नहीं कहा, बल्कि झारखंड के पानी की बात कही है और हर कोई जानता है कि झारखण्ड के पानी का मतलब लाल पानी होता है, जो बिहार में पूर्ण रूपेण प्रतिबंधित है।

इसके आगे उन्होंने कहा कि सांसद अजय मंडल अफीम की खेती करते थे। बिजली का तार चोरी करके बेचते थे। रात में रेल पटरी के पास पड़ा लोहा चोरी करके बेचते थे। इतना ही नहीं देसी शराब भी बनाते थे। अब ट्रक पासिंग करवाते हैं और वसूली करते हैं और धमकी देकर पैसा मांगते हैं। गोपाल मंडल ने कहा कि एक बार इंजीनियर से पैसा मांगा था, इसका धंधा ही पैसा मांगना है। गोपाल मंडल ने कहा कि चूंकि अजय मंडल खुद शराब बनाते थे इसलिए लाल पानी अजय मंडल ही पीते होंगें। उन्होंने कहा कि न मैं शराब पिता हूं और न किसी को पीने दूंगा। बिहार में शराबबंदी है और हम विधानसभा में शपथ भी लिए थे न पियेंगे न पीने देंगे।

इसके अलावा गोपाल मंडल ने खुद पर शराबबंदी के आरोपों का पलटवार करते हुए कहा कि सांसद ने गोपाल मंडल के एक बयान पर पलटवार करते हुए कहा था कि गोइपाल मंडल दिल के बुरे नहीं हैं, बस जब थोडा सा झारखण्ड का पानी पी लेते हैं तो उनके मुंह से कुछ – कुछ निकलने लगता है। इसलिए मैं उनके किसी भी बात का बुरा नहीं मानता। दरअसल गोपाल मंडल ने एक बैठक में अपने सांसद को काला नाग कहा था। गोपाल के इसी बयान पर अजय मंडल ने यह बयान दिया था कि गोपाल मंडल दिल के बुरे नहीं हैं यह सब सिर्फ झारखण्ड के पानी का असर है।

Recent Posts