पिछले कुछ समय से बिहार की सत्ताधारीजनता दल यूनाइटेड में सब कुछ ठीक-ठाक नहीं चल रहा है. ललन सिंह को अध्यक्ष पद से हटाए जाने के बाद से जेडीयू में में टूट की खबर लगातार सामने आ रही है. इस बीच बीजेपी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और पश्चिम चंपारण से सांसद संजय जायसवाल ने भी जेडीयू में टूट का दावा किया है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के अलावे जनता दल यूनाइटेड में कोई नहीं बचेगा. इसलिए इन दिनों सीएम लगातार परेशान और हताश हैं।
‘नीतीश के अलावा जेडीयू में कोई नहीं बचेगा’
संजय जायसवाल ने कहा कि जेडीयू का अस्तित्व खत्म होने की कगार पर है. कुछ विधायक भाजपा में आने के लिए कतार में लगे हैं. वहीं कुछ लोग राजद में जाने के लिए तैयार हैं. आने वाले समय में जदयू में नीतीश कुमार अकेले बचे रह जाएंगे. इसलिए कभी एनडीए में वापसी और कभी इंडिया गठबंधन का संयोजक बनाने की बात कर अपने लोगों को रोकने की कोशिश कर रहे हैं।
“जदयू के सारे लोग भागने को तैयार बैठे हैं. कुछ राजद में जाने को तैयार हैं और कुछ भाजपा में. अकेले वो बचेंगे और कोई बचेगा नहीं. इसलिए इसको केवल वो ग्लू के रूप में यूज कर रहे हैं कि भाई देखो कहीं पीछे से खबर करवा रहे हैं कि भाजपा में जा रहे हैं ताकि लोग ना भागें. कुछ को संयोजक बनने की बात कहकर रोकने में लगे हैं”- संजय जायसवाल, बीजेपी सांसद, पश्चिम चंपारण
ललन सिंह से नाराज हैं नीतीश कुमार
बीजेपी सांसद संजय जायसवाल ने कहा कि ललन सिंह को नीतीश कुमार ने इसलिए अध्यक्ष पद से हटाया, क्योंकि उन्होंने जो सपना उन्हें दिखाया था, वह पूरा नहीं हुआ. ललन सिंह ने सीएम को प्रधानमंत्री बनाने का सपना दिखाया था और वह सपना धरा का धरा रह गया. बीजेपी सांसद ने कहा कि अगर बात लीक नहीं होती तो उन्हें बेइज्जत करके पार्टी के अध्यक्ष पद से हटाया जाता।