24 दिसंबर को जेडीयू की रैली वाराणसी में होने वाली थी। इससे जुड़ी खबर यह निकलकर सामने आ रही है कि अब यह रैली 24 दिसंबर को नहीं होगी। नीतीश की रैली को जगह नहीं मिलने के कारण स्थगित कर दिया गया है। अब अगली तारीख में इस रैली की घोषणा की जाएगी। बिहार के मंत्री श्रवण कुमार ने इस बात की जानकारी दी है।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गढ़ वाराणसी में रैली करने वाले थे। 24 दिसंबर को रैली प्रस्तावित थी। इस रैली को सीधे तौर पर लोकसभा चुनाव से जोड़कर देखा जा रहा था। इसे लेकर बीजेपी लगातार हमलावर थी। बिहार बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी सहित कई बीजेपी नेता नीतीश की वाराणसी में प्रस्तावित रैली को लेकर हमलावर नजर आए। वही बीजेपी सांसद रवि किशन ने जेडीयू की इस रैली को लेकर तंज भी कसा था। रविकिशन ने कहा कि था कि “महादेव की नगरी है, आएं. हमने सुना है कि जहां कण-कण में शिव हैं वहां नीतीश कुमार आ रहे हैं. नीतीश कुमार को मैं क्षमा के साथ कहना चाहता हूं क्योंकि बहुत बड़े लीडर हैं वो, आव फरिया ल”
नीतीश कुमार पर तंज कसते हुए बीजेपी सांसद रविकिशन ने फिर कहा कि “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गरीबों के नेता हैं, कार्यकर्ताओं को मुख्यमंत्री बनाने वाले नेता हैं, इस देश को पांच ट्रिलियन डॉलर पर ले जाने वाले नेता हैं, उनसे आप लड़ने आ रहे हैं? मैं इतना ही कहना चाहूंगा, आव फरिया ल महादेव की नगरी में… देखल जाई.” वहीं इस सवाल पर कि वह और राज्यों में भी जा रहे हैं इस पर कहा, “जहां भी जाना है जाएं. पहले बनारस में प्रधानमंत्री से फरिया लें. यही कहेंगे कि जिंदगी खंड-खंड बा नीतीश बाबू…”