मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शनिवार को बड़ा फैसला लेते हुए तीन मंत्रियों के विभागों को बदल दिया। रामचरितमानस और सनातन पर सवाल उठाने वाले प्रो. चंद्रशेखर को शिक्षा विभाग से हटाकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गन्ना विकास विभाग में भेज दिया। अचानक मंत्रियों का विभाग बदलने को लेकर बिहार में सियासत शुरू हो गई है। बीजेपी ने लालू-तेजस्वी को लेकर बड़ी बात कह दी है। बीजेपी ने कहा है कि सत्ता में बने रहने के लिए लालू और तेजस्वी कोई भी कुर्बानी देने को तैयार हैं।
पूर्व मंत्री और बीजेपी विधायक नितिन नबीन ने मंत्रियों के विभाग बदलने पर कहा कि नीतीश कुमार ने लालू और तेजस्वी यादव को आईना दिखाने का काम किया है। नीतीश कुमार बारगेन करने में मास्टर आदमी हैं और बारगेनिंग करते हुए ही इतने साल से मुख्यमंत्री की कुर्सी पर बने हुए हैं। उसी पुराने खेल को खेलकर नीतीश कुमार ने मंत्रियों के विभाग को बदल दिया है और लालू-तेजस्वी सत्ता में बने रहने के लिए कोई भी कुर्बानी दे रहे हैं।
उन्होंने कहा कि चंद्रशेखर से तेजस्वी यादव ही इतना दिन से रामचरितमानस और सनातन धर्म के खिलाफ बोलवा रहे थे। राजस्व विभाग को लेकर आलोक मेहता पर भी मुख्यमंत्री गरम थे। नीतीश कुमार ने चंद्रशेखऱ पर कार्रवाई करके अपने चेहरे को साफ करने की कोशिश की है। नीतीश कुमार ने पहले तो इतने दिनों तक हिंदुओं को गाली सुनवाया और अब अपने चेहरे को साफ करने की कोशिश कर रहे हैं। किसी को हटाने से नीतीश कुमार का कलंक धुलने वाला नहीं है, जो किया है उसे भुगतना पड़ेगा।