नीतू ने बीपीएससी की परीक्षा पास कर बनी SDM, सरकारी स्कूल से पड़ाई कर अपने सपनों को किया सकार
Patna :- नीतू ने बीपीएससी की परीक्षा अपने दम पर पास की है. लगातार लगन और कड़ी मेहनत करने वाली नीतू को अपने पहले प्रयास में बीपीएससी में सफलता नहीं मिली थी. इसके बाद वह काफी निराश हो गई थी. लेकिन नीतू ने कभी हिम्मत नहीं हारी और अपनी विफलताओं को भूलकर वह मेहनत करने में लगी रही. अपने दूसरे प्रयास में नीतू ने बेहतर प्रदर्शन करते हुए पूरे बिहार में 219 वां रैंक हासिल किया है. नीतू की इस सफलता पर उसका परिवार सहित पूरा मोहल्ला गौरवान्वित महसूस कर रहा है.
नीतू कुमारी ने 67 वीं बीपीएससी में 219 वां रैंक हासिल किया है तथा वह एसडीएम बनकर बिहार सरकार में अपनी सेवाएं देंगी. एडीएम बनी नीतू की सफलता इस मायने में काफी महत्वपूर्ण हो जाती है, क्योंकि उन्होंने अपने बचपन से लेकर अब तक पूरी पढ़ाई घर पर रहकर की है.
नीतू कुमारी जमुई के एक बड़े ही साधारण परिवार से आती है. उसके पिता राजेश प्रसाद वर्मा सर्राफा कारोबारी है तथा उनकी एक छोटी सी ज्वेलरी की दुकान है. नीतू की प्रारंभिक शिक्षा सिकंदरा मध्य विद्यालय से शुरू हुई तथा उन्होंने वर्ष 2012 में सिकंदरा स्थित परियोजना बालिका उच्च विद्यालय से मैट्रिक की परीक्षा दी और 82.5 प्रतिशत अंकों के साथ उत्तीर्ण हुई. वर्ष 2014 में श्री कृष्ण महाविद्यालय लोहंडा से विज्ञान संकाय में इंटरमीडिएट की. इसके उपरांत उन्होंने राजीव गांधी प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय भोपाल से इंजीनियरिंग की पढ़ाई पूरी की. इसके बाद सिविल सर्विसेज की तैयारी में जुट गई तथा अब इसमें परचम लहराया है.
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.