पटना: विधानसभा मार्च के दौरान गुरुवार (13 जुलाई) को लाठीचार्ज और पार्टी के एक नेता विजय सिंह की मौत के बाद बीजेपी आक्रोशित है. केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय ने कहा कि बहुत ही दुखद घटना घटी है. इसकी जितनी निंदा की जाए कम है. नित्यानंद राय ने दिल्ली में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान शुक्रवार (14 जुलाई) को यह बातें कहीं. इस दौरान उन्होंने सीएम नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव का नाम लेते हुए बड़ा बयान दिया।
नित्यानंद राय ने कहा कि बिहार की राजधानी पटना की सड़कों पर प्रदेश के शिक्षक अभ्यर्थियों और किसानों के हक में बीजेपी नेताओं और कार्यकर्ताओं द्वारा शांति मार्च किया गया. पुलिस ने बीजेपी नेताओं और कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज किया. जहानाबाद जिले के पार्टी के महामंत्री विजय कुमार सिंह की हत्या कर दी गई. बीजेपी ने बिहार के किसानों, शिक्षकों, मजदूरों और महिलाओं के हक के लिए बड़ी आहुति दी है।
लाठीचार्ज को लेकर नित्यानंद राय ने कहा कि ऐसा लाठीचार्ज किया जैसा कि स्वतंत्रता संग्राम की लड़ाई में अंग्रेजों ने किया था. बिहार में जंगलराज 3 का आगमन हुआ है. बिहार में जो बर्बरतापूर्ण लाठीचार्ज किया गया वह आजाद भारत में निरंकुशता और तानाशाह का एक बड़ा गवाह बनेगा. बिहार सरकार के कुशासन और गलत कामों से लोग गुस्से में हैं।