Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

‘कोई अपराधी नहीं बचेगा, सरकार ने दिया सीधे गोली मारने का आदेश’ सुनिए नीतीश के मंत्री दिलीप जायसवाल का बड़ा बयान

GridArt 20240619 140514752

बिहार के लॉ एंड ऑर्डर को लेकर लगातार विपक्ष हमलावर है. इस बीच नीतीश कुमार के मंत्री ने अपराध और अपराधियों से निपटने के तरीके को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने एक कार्यक्रम के दौरान कहा कि बिहार सरकार ने फैसला ले लिया है कि कोई भी अपराधी बचेगा नहीं.जो गोली बंदूक लेकर चलता है उस अपराधी का खात्मा कर दिया जाएगा।

‘सीधे गोली मार दिया जाएगा’- मंत्री दिलीप जायसवाल: बिहार के राजस्व और भूमि सुधार मंत्री डॉ दिलीप जायसवाल ने कहा कि बिहार कैबिनेट में फैसला हुआ है कि प्रत्येक जिले में एसआईटी का गठन होगा. अलग से पुलिस बल का गठन हर जिले में हो रहा है. अवैध रूप से रायफल गोली लेकर चलने वाले बदमाशों को सीधे गोली मारने के आदेश सरकार ने दे दिए है।

“कहीं पर कोई अपराधी नहीं बचेगा. जो गोली बंदूक लेकर चलता है उसको तमाम कर दिया जाएगा, उसका खात्मा कर दिया जाएगा. यह फैसला बिहार सरकार ने अभी कैबिनेट में लिया है. इसलिए अब किसी देह हाथ चमकाने वाले को रुपौली में घुसने नहीं दिया जाएगा. अवैध बंदूक लेकर चलने वाले को रुपौली में नहीं घुसने दिया जाएगा. रुपौली में अगर राज होगा तो गरीब का राज होगा, शरीफ का राज होगा.”- डॉ दिलीप कुमार जायसवाल,राजस्व और भूमि सुधार मंत्री,बिहार

बिना नाम लिए बीमा भारती पर हमला: माननीय ने आगे कहा कि बिहार सरकार हर वक्त पिछड़ा अति पिछड़ा दलित महादलित सबके लिए चिंता करती है. आपकी चिंता अगर कोई कर सकता है आरक्षण से लेकर विकास तक तो वो नीतीश कुमार जी और नरेंद्र मोदी जी ही कर सकते हैं. इसलिए आपलोग किसी के चक्कर में मत पड़िएगा. रुपौली में बस नीतीश, मोदी और कलाधर बाबू का नाम होगा. अपने भाषण के दौरान मंत्री जी ने बिना नाम लिए इशारों इशारों में आरजेडी नेत्री बीमा भारती पर निशाना साधा है।