“नीतीश सरकार के विज्ञापनों में BJP NDA की No Entry”, कांग्रेस ने कहा- CM अब दोनों डिप्टी सीएम को झेलने के मूड में नहीं

Samrat Choudhary Nitish Kumar Vijay Sinha

पटना: बिहार कांग्रेस के मीडिया विभाग के चेयरमैन राजेश राठौड़ ने कटाक्ष करते हुए कहा है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) से जो नाराजगी है वह कुमार के ताजा विज्ञापनों में दोनों उप मुख्यमंत्री के तस्वीरों के नदारद रहने और एनडीए की जगह नीतीश सरकार लिखें होने पर सार्वजनिक तौर पर जाहिर कर दी गई है।

बिहार कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता राठौड़ ने सोमवार को कहा कि बिहार में नौकरी के विज्ञापन प्रकाशित करके कुमार अपना चेहरा चमकाने का प्रयास कर रहे हैं, लेकिन वे यह नहीं बता रहे हैं कि ये तत्कालीन महागठबंधन की सरकार के फलस्वरूप ही बहालियां संभव हो रही हैं। इसी बीच उनके इस नौकरी संबंधी विज्ञापनों में से भाजपा और एनडीए के सहयोग को नकारते हुए खुद की छवि बनाने के उनके प्रयास ने यह स्पष्ट कर दिया कि राजनीतिक उथल पुथल अब बेहद ही उच्च स्तर पर पहुंच चुकी है और वे अब और भाजपा के उप मुख्यमंत्री द्वय और एनडीए को झेलने के मूड में नहीं हैं।

राठौर ने कहा कि नीतीश कुमार के एनडीए और भाजपा से ताजा नाराजगी के बीच ये विज्ञापन सभी राजनीतिक व्यक्तियों के लिए इशारा है कि कुमार की सरकार में भाजपा और एनडीए की नो एंट्री हो गई है।

Kumar Aditya: Anything which intefares with my social life is no. More than ten years experience in web news blogging.