पटना के इन रास्तों पर 2 नवंबर को नो एंट्री, गांधी मैदान में शिक्षक नियुक्ति पत्र समारोह के चलते ट्रैफिक डायवर्ट

GridArt 20231031 145441017

पटना के गांधी मैदान में दो नवंबर को शिक्षक नियुक्ति पत्र वितरण का कार्यक्रम आयोजित किया जाना है. इस दिन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 25,000 नवनियुक्त शिक्षकों को नियुक्ति पत्र सौंपेंगे. इस कार्यक्रम का आयोजन काफी भव्य होने जा रहा है. इस दौरान गांधी मैदान व उसके आसपास के इलाकों में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के प्रबंध किए गए हैं. करीब 50 मजिस्ट्रेट और 500 से अधिक पुलिस पदाधिकारियों व जवानों की तैनाती गांधी मैदान व आसपास के इलाकों में की गयी है. साथ ही बड़े स्तर पर यातायात प्रबंधन की भी तैयारी की गई है।

सुबह छह बजे से तैनात रहेंगे पुलिस पदाधिकारी

कार्यक्रम के दौरान कोई भी व्यावसायिक वाहन गांधी मैदान की ओर नहीं जाएंगे, गाड़ियों को रोकने व डायवर्ट करने के लिए जगह-जगह पर ट्रैफिक पुलिस की तैनाती की जायेगी. सारे पुलिस पदाधिकारियों व जवानों को छह बजे सुबह से अपने ड्यूटी स्थल पर तैनात होने के निर्देश दिये गये हैं।

गेट नंबर एक से केवल मंत्रियों का होगा प्रवेश

गांधी मैदान गेट नंबर एक से केवल मुख्यमंत्री, उप मुख्यमंत्री व मंत्रीगण के वाहनों को प्रवेश दिया जायेगा. दोपहर 12 बजे से पहले आने वाले विशिष्ट महानुभावों व वरीय पदाधिकारियों के वाहन ज्ञान भवन के अंदर निर्धारित पार्किंग स्थल पर पार्क किये जायेंगे. कार्यक्रम में भाग लेने वाले अभ्यर्थियों के सभी वाहन गांधी मैदान के गेट नंबर सात, आठ व दस से गांधी मैदान के अंदर प्रवेश कर निर्धारित स्थल पर पार्क होंगे. साथ ही अभ्यर्थियों का प्रवेश गेट नंबर 12 से होगा. मीडियाकर्मी के वाहन गांधी मैदान गेट नंबर 13 से प्रवेश कर गांधी मैदान के अंदर बनाये गये पार्किंग स्थल में पार्क करेंगे।

गांधी मैदान जाने वाले वाहनों के लिए दो नवंबर को यह रहेगी व्यवस्था

ठाकुरबाड़ी मोड़ से गांधी मैदान आने वाले व्यावसायिक वाहन ऑटो व इ-रिक्शा को ठाकुरबाड़ी मोड़ से नाला रोड की ओर डायवर्ट कर दिया जायेगा।

बेली रोड से गांधी मैदान आने वाले तमाम तरह के व्यावसायिक वाहनों को गोलघर तिराहा से बुद्धमार्ग की ओर डायवर्ट कर दिया जायेगा।

गांधी मैदान की ओर जाने वाले टेंपो, इ-रिक्शा व अन्य व्यावसायिक वाहनों को जेपी गंगा पथ की ओर डायवर्ट कर दिया जायेगा.

पुलिस लाइन तिराहा से गांधी मैदान की ओर आने वाले तमाम व्यावसायिक वाहनों को वहां से ही वापस राजापुर पुल की ओर डायवर्ट कर दिया जायेगा।

राजापुर पुल से गांधी मैदान आने वाले तमाम व्यावसायिक वाहनों को वापस भेज दिया जायेगा।

भट्टाचार्या चौराहा से गांधी मैदान की ओर आने वाले तमाम व्यावसायिक वाहनों को नाला रोड व पीरमुहानी की ओर डायवर्ट कर दिया जायेगा।

मीठापुर न्यू बाइपास मोड़ से करबिगहिया की ओर वाहनों को डायवर्ट किया जायेगा।

90 फुट रोड से पुरानी बाइपास में आने वाले व्यावसायिक वाहनों को जीरोमाइल की ओर डायवर्ट कर दिया जायेगा.

की मोड़ ऊपर से पुरानी बाइपास में व्यावसायिक वाहनों को जीरो माइल की ओर डायवर्ट कर दिया जायेगा.

पहाड़ी मोड़ से अगमकुआं आरओबी की ओर आने वाले व्यावसायिक वाहनों को जीरो माइल व न्यू बाइपास की ओर डायवर्ट कर दिया जायेगा।

अगमकुआं आरओबी ऊपर से पुरानी बाइपास में आने वाले व्यावसायिक वाहनों को पटना साहिब स्टेशन की ओर डायवर्ट कर दिया जायेगा।

चितकोहरा गोलंबर दक्षिण से हार्डिंग रोड में आने वाले व्यावसायिक वाहनों को गर्दनीबाग व अनिसाबाद की ओर डायवर्ट कर दिया जायेगा।

यहां नहीं लगाना है वाहन

गांधी मैदान के चारों ओर किसी प्रकार के वाहनों की पार्किंग नहीं होगी. साथ ही ठेला, खोमचा व अन्य तरह का अतिक्रमण नहीं करना है. सड़क पर किसी प्रकार की दुकान नहीं लगना है।

Sumit ZaaDav: Hi, myself Sumit ZaaDav from vob. I love updating Web news, creating news reels and video. I have four years experience of digital media.