Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

जर्मनी में No Money For Terror सम्मेलन का आयोजन, केन्द्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय हुए शामिल

ByLuv Kush

फरवरी 15, 2025
IMG 1020

केन्द्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने 13 फरवरी 2025 को जर्मनी के म्यूनिख में आयोजित चौथे No Money For Terror (NMFT) सम्मेलन में भारतीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व किया। सम्मेलन में बहुपक्षीय सहयोग, आतंकवाद के वित्तपोषण के तरीके, वित्तीय समावेशन एवं जोखिम आधारित दृष्टिकोण और आतंकवादी वित्तपोषण एवं संगठित अपराध चर्चा के चार उप विषय थे।

अपने सम्बोधन में गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने इस बात पर चिंता जताई कि आतंकवाद के वित्तपोषण में धन प्रवाह में सीमा पार संबंध तेजी से बढ़ रहे हैं और नई डिजिटल प्रौद्योगिकियों के विकास के कारण आतंकवादियों द्वारा परिसंपत्तियों के प्रवाह के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले स्रोत, तरीके और चैनल तेजी से जटिल होते जा रहे हैं जो वैश्विक सुरक्षा के लिए एक बड़ी चुनौती बन रहे हैं।

नित्यानंद राय ने कहा कि आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में देशों के बीच एकता जरूरी है और प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में भारत आतंकवाद के खिलाफ इस लड़ाई में वैश्विक समुदाय के साथ मजबूती से खड़ा है।

केन्द्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने आतंकवाद के वित्तपोषण का मुकाबला करने और जोखिमों की साझा समझ विकसित करने तथा नई दिल्ली में आयोजित NMFT सम्मेलन 2022 से चर्चाओं को आगे बढ़ाने के लिए प्रभावी बहुपक्षीय सहयोग जैसे महत्वपूर्ण मुद्दे पर सम्मेलन की मेजबानी करने के लिए जर्मन सरकार के प्रति आभार व्यक्त किया।

नित्यानंद राय ने NMFT सम्मेलन की पहल की सराहना की तथा भारत में NMFT सचिवालय की स्थापना करके इस अनूठी पहल के स्थायित्व की आवश्यकता व्यक्त की, जिसका विचार नई दिल्ली में आयोजित NMFT सम्मेलन 2022 में भी रखा गया था, ताकि आतंकवाद के वित्तपोषण का मुकाबला करने पर निरंतर वैश्विक ध्यान केंद्रित किया जा सके।

NewsDeatils0ab0be7e6c894d92934eebe12c861f3761


Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Submit your Opinion

Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading