मेरे रहते कोई दंगा नहीं करवा सकता ….’, गिरिराज सिंह पर भड़के लालू यादव
बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और राजद सुप्रीमो लालू यादव ने भाजपा नेता और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह की यात्रा और अररिया सांसद के बयान को लेकर उन पर जोरदार हमला बोला है। उन्होंने कहा कि मुसलमान भाइयों के प्रति कोई बुरी नजर से देखने का काम करेगा तो हमलोग किसी भी हाल में ऐसा होने नहीं देंगे। लालू यादव आज सुबह -सुबह महुयाबाग जा रहे थे। इसी दौरान जब उनसे सवाल किया गया तो उन्होंने साफ़ लहजे में कहा कि हमारे रहते मुस्लिम समाज पर कोई भी बुरी नजर नहीं रख सकता है।
लालू यादव ने कहा कि नीतीश का राज हो या फिर गिरिराज सिंह का राज इसमें कोई बड़ा फर्क नहीं है। यह लोग दंगा करवाने का काम करते हैं और दुसरे लोगों पर आरोप लगाते हैं। लेकिन, एक बात साफ़ कर देना चाहता हूं कि हमलोगों के रहते बिहार में कोई भी हिंदू-मुस्लिम का दंगा नहीं करवा सकता है। इसलिए हमलोग साफ़ कर देना चाहते हैं कि हमलोगों के रहते किसी को समस्या नहीं होगी।
वहीं, जब लालू यादव से अरारिया के भाजपा सांसद प्रदीप सिंह के बयान जिसमें उन्होंने कहा था कि अररिया में रहना होगा तो हिंदू बनकर रहना होगा पर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि इनलोगों का काम है उल्टा -सुलटा कुछ भी बोलते रहना। गिरिराज का राज हो या नीतीश का राज किसी में कोई अंतर नहीं है। लेकिन वो लोग कितना भी चाह लें बिहार में हमारे रहते कोई दंगा नहीं करवा सकता है यह तय है।
बता दें कि इससे पहले नेता प्रतिपक्ष और पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने भाजपा नेता और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह की यात्रा और अररिया सांसद के बयान को लेकर उन पर जोरदार हमला बोला है। उन्होंने कहा कि मुसलमान भाइयों के प्रति कोई बुरी नजर से देखने का काम करेगा तो तेजस्वी यादव ईंट से ईंट बजा देगा. तेजस्वी फिलहाल झारखंड में हैं, जहां जल्द ही चुनाव होने वाले हैं। मंगलवार को रांची से चतरा यात्रा के बीच वे फेसबुक पर लाइव आए और कहा कि बिहार में एनडीए की सरकार है। नीतीश कुमार मुख्यमंत्री हैं. भले ही मुख्यमंत्री गांधी की बात करें, लेकिन वे गोडसे के वंशजों को बढ़ावा दे रहे हैं।
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.