पटना। राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद प्रसाद ने कहा कि हमारे रहते कोई दंगा फसाद नहीं करा सकता। बुधवार को पटना में मीडिया से बातचीत में श्री प्रसाद ने केंद्रीय कपड़ा मंत्री गिरिराज सिंह की हिंदू स्वाभिमान यात्रा से जुड़े सवाल पर कहा कि गिरिराज सिंह को इस तरह की बात करने की आदत है। हिंदू मुस्लिम सब रहेंगे। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि हमारे रहते कोई कैसे दंगा करा देगा। उन्होंने कहा कि गिरिराज सिंह का काम ही यही है, उलटा-पुलटा बोलना।