बिहार में भीषण गर्मी पड़ रही है, जिसके कारण अब तक 29 लोगों की मौत हो चुकी है. राज्य में गुरुवार को कई जगहों पर तापमान 44 डिग्री सेल्सियस से अधिक दर्ज किया गया. राज्य में लगातार बढ़ रही गर्मी और 29 लोगों की मौत पर अब राज्य के मंत्री नीरज कुमार बबलू ने अजीबोगरीब बयान दिया है. नीरज बबलू ने कहा, ‘लू को कोई रोक नहीं सकता लेकिन सरकार को जो करना चाहिए वह कर रही है. स्कूलों को बंद कर दिया गया .. बाकी जो व्यवस्था करनी चाहिए की जा रही है.’
बिहार में अब तक 29 लोगों की मौत गर्मी की वजह से हो चुकी है. औरंगाबाद जिले में भीषण गर्मी के कारण सर्वाधिक 17 मौतें हुई हैं और जिले के विभिन्न अस्पतालों में 20 से अधिक मरीज भर्ती हैं. इसके अलावा गया में 3, आरा में 6, बक्सर में 2 और पटना में एक शख्स की गर्मी की वजह से मौत हुई है।
राज्य के आरा, औरंगाबाद और भोजपुर जिले भीषण गर्मी से जूझ रहे हैं और यहां हीटस्ट्रोक के मामले भी रहे हैं. वहीं देशभर में प्रचंड गर्मी का कहर देखन को मिल रहा है. पूरे देश में अब तक 54 लोग हीट स्ट्रोक से अपनी जान गंवा चुके हैं।