‘NEET Paper Leak में किसी को बख्शा नहीं जाएगा, चाहे वह किसी भी ओहदे पर क्यों न हो’, मंत्री अशोक चौधरी
बिहार के नालंदा जिले के राजगीर में हुए एक कार्यक्रम में बिहार सरकार के ग्रामीण कार्य मंत्री अशोक चौधरी शामिल हुए. जहां बिहारशरीफ में जदयू के राष्ट्रीय महासचिव इंजीनियर सुनील कुमार ने कार्यकर्ताओं के साथ उनका भव्य स्वागत और अभिनंदन किया. इस दौरान दर्जनों की संख्या में कार्यकर्ता शामिल हुए।
‘जीरो टॉलरेंस की नीति पर काम’: इस मौके पर जब पत्रकारों ने उनसे नीट पेपर लीक मामले पर सवाल कर दिया तो मंत्री अशोक चौधरी ने कहा कि हमारी सरकार जीरो टॉलरेंस की नीति पर कार्य कर रही है. नीट पेपर लीक मामले में केंद्र सरकार द्वारा कड़े कानून बनाए गए हैं. जांच एजेंसियां अपनी काम कर रही है, जो भी दोषी होंगे उन्हें किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा. चाहे वह किसी भी ओहदे पर क्यों न हो।
‘अब नए नियम से होगा काम’: वहीं, उन्होंने कहा कि पुराने नियमों को बदलकर अब नए नियम के अनुसार कार्य किए जा रहे है. हर समाज में एक-दो ऐसे गंदे लोग होते हैं जो इस तरह के कार्य कर राज्य और जिला का नाम देश स्तर पर बदनाम करते हैं. विकास ही हमारी और सरकार की प्राथमिक लक्ष्य है. हर तबके के लोगों तक विकास की रौशनी पहुंचे इसके लिए हमारी सरकार प्रयासरत है।
“हमारी सरकार जीरो टॉलरेंस की नीति पर कार्य कर रही है. नीट पेपर लीक मामले में केंद्र सरकार द्वारा कड़े कानून बनाए गए हैं. जांच एजेंसियां अपनी काम कर रही है, जो भी दोषी होंगे उन्हें किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा.” – अशोक चौधरी, मंत्री, बिहार सरकार
‘सभी खराब पुल को करे ठीक’: अशोक चौधरी ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव से पहले अधिकारियों को हमने यह निर्देश दे रखा है कि जितने भी पुल पुलिया क्षतिग्रस्त हैं, उन्हें दुरुस्त कर लिया जाए. यदि उन्हें नए सिरे से निर्माण की जरूरत है तो उसका भी कार्य कर लें. ग्रामीण क्षेत्रों में जो भी सड़के खराब हो चुकी है या सड़क बनाने की जरूरत है. उन जगहों को चिन्हित कर जल्द से जल्द सड़क का निर्माण कर लें. ताकि लोगों को आवागमन में किसी तरह की परेशानी न हो।
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.