Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

श्रीकृष्ण जन्मभूमि मामले में मुस्लिम पक्ष राहत नहीं, इस दिन होगी SC की अगली सुनवाई

ByKumar Aditya

सितम्बर 17, 2024
Krishna janma bhumi scaled

नई दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट मथुरा के कृष्ण जन्मभूमि मामले में ट्रायल कोर्ट से हाई कोर्ट में ट्रांसफर की गई 18 याचिकाओं को सुनवाई योग्य मानने के इलाहाबाद हाई कोर्ट के फैसले को मुस्लिम पक्ष की ओर से चुनौती देने वाली याचिका पर नवंबर के पहले हफ्ते में सुनवाई करेगा. फिलहाल इलाहाबाद हाई कोर्ट में चल रही मुख्य मामले की सुनवाई पर कोई रोक नहीं है. विवादित परिसर के सर्वे पर रोक जारी रहेगी.

इस मामले में हिन्दू पक्ष ने पहले ही कैविएट दाखिल कर रखी है. इलाहाबाद हाई कोर्ट ने एक अगस्त को मथुरा कृष्ण जन्मभूमि शाही ईदगाह विवाद मामले में 18 याचिकाओं को सुनवाई योग्य माना था. हाई कोर्ट ने इन 18 याचिकाओं पर एक साथ सुनवाई की मांग भी मंजूर कर ली थी. हिंदू पक्ष की ओर से दाखिल इन 18 याचिकाओं में विवादित स्थल को श्रीकृष्ण जन्मभूमि बताकर उसे हिन्दुओं को सौंपने की मांग की गई है.