सत्ता का गुलाम नहीं हो सकता कोई संत या योगी

Yogi baba

वाराणसी: उत्तर प्रदेश की राजनीति में इन दिनों जबरदस्त भूचाल देखने को मिला है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और केशव प्रसाद मौर्या के बीच की मतभेद देखने को मिला और कही ना कही वो मामला ठंडा भी होता हुआ महसूस हुआ, लेकिन आज बाबा कीनाराम की 425वीं जयंती समारोह के मौके पर चंदौली पहुंचे सीएम योगी आदित्यनाथ ने बड़ा बयान देकर अटकलों के बाजार को और गर्म कर दिया है।

बाबा कीनाराम की जयंती पर सीएम योगी ने कहा कि संत और योगी सत्ता के गुलाम नहीं होते। वे हमेशा राष्ट्र और समाज के उत्थान के लिए काम करते हैं। करीब 12 मिनट के अपने संक्षिप्त संबोधन में सीएम योगी ने कहा कि संत और योगी कभी सत्ता के पीछे नहीं भागते, बल्कि आम लोग उनके पदचिन्हों पर चलकर देश और समाज के हित में काम करते हैं।

सत्ता का गुलाम नहीं हो सकता है योगी

बाबा कीनाराम की जयंती कार्यक्रम में सीएम योगी ने उत्तर प्रदेश की राजनीति को लेकर खड़े हो रहे कई सारे सवाल का जवाब देते हुए कहा कि संत और योगी कभी सत्ता के पीछे नहीं भागते, बल्कि आम लोग उनके पदचिन्हों पर चलकर देश और समाज के हित में काम करते हैं। महान संत बाबा कीनाराम का जिक्र करते हुए सीएम योगी ने कहा, बाबा कीनाराम ने अपनी साधना से प्राप्त सिद्धि का उपयोग देश और लोगों के कल्याण के लिए किया।

आदित्यनाथ ने आगे कांग्रेस और सपा पर हमला करते हुए कहा कि सपा और कांग्रेस देश की कीमत पर राजनीति करती हैं जबकि हम देश के लिए राजनीति को साधन मानते हैं। उनमें और हमारे में यही अंतर है। पूर्व प्रधानमंत्री अटलजी को याद करते उन्होंने कहा कि सिद्धांतविहीन राजनीति मौत का फंदा है।

सात साल के कार्यकाल का किया जिक्र

अपने संबोधन में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सात वर्ष के कार्यकाल की चर्चा करते हुए कहा कि पहले यूपी की पहचान का संकट था। आज के युवा सात वर्ष पहले और अब के यूपी में बदलाव देखते होंगे। यूपी में तब अराजकता थी। बेटियां सुरक्षित नहीं थीं, व्यापारियों की हालत खराब थी। कोई निवेश नहीं करना चाहता था। सड़क से लेकर बिजली में भेदभाव होता था।

इसके साथ ही इन सात वर्षों में देश-प्रदेश ने एक नया उत्तर प्रदेश देखा है। यूपी सम्मान प्राप्त कर रहा है। मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि याद करिए जब हम लोग 2017 में आए थे। तब यूपी जनसंख्या में पहले नंबर और अर्थव्यवस्था के मामले में देश में 7वें नंबर पर था। अब हम दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं। उन्होंने विश्वास दिलाया कि यूपी देश में नंबर वन अर्थव्यवस्था वाला राज्य बनेगा।

योगी ने किया आगाह

सीएम योगी ने अपने संबोधन में आगाह किया कि आने वाले दिनों में हमारे सामने कई बड़ी चुनौतियां होंगी। उनका मिलकर सामना करना होगा। जिन्होंने सामाजिक तानेबाने को छिन्न-भिन्न किया, वे आज फिर से नकाब पहनकर गुनाह करने की मुद्रा में आ गए हैं। हम सभी एक राष्ट्रवादी मिशन के लिए काम कर रहे हैं। सत्ता हमारे लिए राष्ट्र निर्माण और लोक निर्माण का साधन है।

भर्तियों पर बोले सीएम योगी

इसके साथ ही अंतिम में योगी ने दावा किया किया कि हमने साढ़े छह लाख नौजवानों को नौकरी दी है। अभी 60 हजार पुलिसकर्मियों की भर्ती परीक्षा संपन्न हुई है। अगले दो वर्षों में हम लोग यूपी पुलिस में एक लाख भर्ती करने जा रहे हैं। दो लाख सरकारी पद भरने जा रहे हैं। इसमें कोई भेदभाव नहीं होगा। हम जीरो टॉलरेंस की नीति के साथ काम करेंगे।

Kumar Aditya: Anything which intefares with my social life is no. More than ten years experience in web news blogging.