इस दौरान उन्होंने जिला अतिथिगृह में प्रेस वार्ता कर नीतीश सरकार पर तीखे हमले किए. तेजस्वी यादव ने महागठबंधन के शासनकाल की उपलब्धियों को गिनाया. साथ ही दावा किया कि बिहार में अगली सरकार राजद की बनेगी और राज्य में खुशहाली का दौर लौटेगा.
नीतीश कुमार पर तीखा हमला: तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए कहा “आज बिहार में भ्रष्टाचार चरम पर है. लाठी के सहारे सरकार चल रही है. नीतीश कुमार अब ‘दुर्गति यात्रा’ पर निकले हुए हैं. उनकी सरकार जनता की समस्याओं को अनदेखा कर रही है.”उन्होंने मौजूदा एनडीए सरकार से तुलना करते हुए कहा कि महागठबंधन की 17 माह की सरकार में जनता खुशहाल थी.
नीतीश को बताया पुराना बीजः तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार की तुलना पुराने बीज से की. कहा कि पुराने बीज से फसल की पैदावार कम होती है. उनका कहना था कि नीतीश कुमार 20 साल से सरकार चला रहे हैं. उन्होंने कहा कि नया दौर है और नए ब्रांड की नए बीज की आवश्यकता है. ताकि आने वाली नस्लों का भविष्य बेहतर हो सके. विशेष राज्य के दर्जे की मांग पर भी नीतीश सरकार को घेरा. कहा कि डबल इंजन की सरकार है, मगर विकास की गाड़ी बढ़ नहीं रही है.
नीतीश कुमार की प्रगति यात्रा पर तंजः तेजस्वी यादव ने कहा कि जनता से बात करने के लिए इतना पैसा खर्च करने की आवश्यकता नहीं है. तेजस्वी का कहना था कि बिहार में डीजीपी और मुख्य सचिव के पास पावर नहीं रह गया है. तेजस्वी का कहना था कि बिहार को रिटायर्ड अधिकारी चला रहे हैं और टायर्ड हो चुके हैं. उन्होंने सवाल उठाया कि नीतीश कुमार 2 अरब 25 करोड़ 78 लाख रुपयों का हिसाब दें.
नीतीश के लिए नो इंट्रीः प्रेस वार्ता के दौरान जब तेजस्वी यादव से पूछा गया कि क्या नीतीश कुमार दोबारा राजद में शामिल हो सकते हैं, तो उन्होंने सख्त शब्दों में जवाब दिया, “कदापि नहीं, सवाल ही नहीं उठता.” जब उनसे लालू यादव द्वारा नीतीश के लिए रास्ता खुला होने के बयान पर सवाल किया गया, तो तेजस्वी ने इसे लालू यादव का ‘पत्रकारों का मन रखने’ वाला बयान बताया. कहा कि राजद अब नीतीश कुमार को अपने दल में शामिल करने के बारे में नहीं सोच रही है.
लोकसभा चुनाव के लिये था इंडिया गठबंधनःदिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी और कांग्रेस आमने-सामने हैं. तेजस्वी यादव से जब इस पर सवाल किया गया कि क्या इंडिया गठबंधन टूट गया तो उन्होंने कहा कि इंडिया गठबंधन लोकसभा चुनाव के लिए बना था. बिहार में गठबंधन के सवाल पर उन्होंने कहा कि कांग्रेस के साथ उनका पुराना गठबंधन है. हालांकि विधानसभा चुनाव में गठबंधन का स्वरूप क्या होगा, इस पर कुछ नहीं बोला.
कार्यकर्ता संवाद कार्यक्रम में उत्साहः तेजस्वी यादव बुधवार 8 जनवरी दोपहर बाद पार्टी द्वारा आयोजित कार्यकर्ता संवाद कार्यक्रम में शामिल हुए. इस कार्यक्रम में उन्होंने कार्यकर्ताओं से संवाद करते हुए आगामी चुनावों के लिए तैयार रहने का आह्वान किया. उन्होंने कहा कि बिहार की जनता बदलाव चाहती है और राजद को एक मजबूत विकल्प के रूप में देख रही है. पार्टी कार्यकर्ताओं को एकजुट होकर काम करने की अपील की.
जनता की समस्याओं पर चिंताः तेजस्वी यादव ने मौजूदा सरकार की नीतियों की आलोचना करते हुए कहा कि बिहार में भ्रष्टाचार के कारण जनता परेशान है. कार्यक्रम के अंत में तेजस्वी ने कहा, “हमारा लक्ष्य सिर्फ सत्ता में आना नहीं, बल्कि जनता की समस्याओं का समाधान करना है. राजद की सरकार बिहार को विकास और प्रगति की दिशा में आगे बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध है.”