बक्सर में थम गया प्रचार का शोर, अब डोर टू डोर, 1 जून की वोटिंग के लिए प्रशासन तैयार
बक्सरः 1 जून को होनेवाले लोकसभा चुनाव के आखिरी चरण की वोटिंग को लेकर बक्सर जिला प्रशासन ने अपनी तैयारियां पूरी कर ली हैं. पूरे लोकसभा क्षेत्र में कुल 1941 मतदान केंद्र बनाए गए हैं, जिन पर सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक वोटिंग होगी. वहीं जिलाधिकारी सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि बिना वोटर आईडी कार्ड के भी दूसरा पहचान पत्र दिखाकर वोट कर सकते हैं।
थम गया प्रचार का शोरः वहीं गुरुवार की शाम 6 बजे आखिरी चरण की लोकसभा सीटों पर चुनाव प्रचार का शोर थम गया. बक्सर लोकसभा सीट की बात करें तो इस सीट पर कुल 14 प्रत्याशी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं, जिनकी किस्मत का फैसला 19 लाख 23 हजार 164 मतदाता करेंगे।
बिना वोटर कार्ड के भी कर सकते हैं वोटिंगः बक्सर जिलाधिकारी अंशुल अग्रवाल ने चुनावी तैयारियों को लेकर जानकारी दी. उन्होंने बताया कि ऐसे लोग जिनका नाम वोटर लिस्ट में है लेकिन वोटर आईडी नहीं है तो दूसरा पहचान पत्र दिखाकर वोट कर सकते हैं. आधार कार्ड, फोटो लगा राशन कार्ड , मनरेगा जॉब कार्ड, पैन कार्ड, समेत कुल 12 पहचान पत्र में से किसी भी पहचान पत्र के साथ मतदान किया जा सकता है।
‘वोटिंग के लिए जिला प्रशासन तैयार’: जिलाधिकारी ने बताया कि “1 जून को होनेवाली वोटिंग के लिए जिला प्रशासन ने सारी तैयारियां मुकम्मल कर ली हैं.भीषण गर्मी को देखते हुए सभी मतदान केंद्रों पर ओआरएस और जरूरत की सभी दवाओं के साथ आशाकर्मी तैनात रहेंगी. वहीं एंबुलेंस की भी व्यवस्था की गयी है. डुमरांव अनुमंडलीय अस्पताल में 20, बक्सर सदर अस्पताल में 12 बेड के अलावा सभी पीएचसी में बेड की व्यवस्था रहेगी.”
1941 केंद्रों पर होगी वोटिंगः जिलाधिकारी के मुताबिक बक्सर लोकसभा क्षेत्र में कुल 1941 मतदान केंद्र बनाए गये हैं. इन मतदान केंद्रों पर 19 लाख 23 हजार 164 मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर सकेंगे. इनमें पुरुष मतदाताओं की संख्या 10 लाख 6 हजार 224 है जबकि महिला मतदाताओं की संख्या 9 लाख 16 हजार 923 है. इसके अलावा 17 थर्ड जेंडर मतदाता हैं।
सभी मतदान केंद्रों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजामः शांतिपूर्ण और निष्पक्ष मतदान सुनिश्चित करने के लिए प्रशासन ने व्यापक इंतजाम किए हैं. इसके लिए बिहार पुलिस, पैरा मिलिट्री फोर्स और होमगार्ड के 7 हजार से अधिक जवानों को तैनात किया गया है. वहीं बक्सर एमपी हाई स्कूल के चार मतदान केंद्रों को आदर्श मतदान केंद्र बनाया गया है. एक मतदान केंद्र की पूरी कार्य भार दिव्यांग सरकारी कर्मी देखेंगे, जबकि दूसरे पर सिर्फ महिला मतदानकर्मी को नियुक्त किया गया है।
चुनाव ड्यूटी पर तैनात दो लोगों की मौत पर जताया दुःखः जिलाधिकारी अंशुल अग्रवाल ने चुनावी ड्यूटी में तैनात बीएमपी के जवान और डिस्पैच सेंटर में तैनात शिक्षक की मौत दुःख जताया. जिलाधिकारी ने बताया कि बीपी बढ़ने से बीएमपी जवान की मौत हुई जबकि शिक्षक के शव की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आनी है.नियमानुसार दोनों पीड़ित परिवार के घर वालों को 15-15 लाख की राशि का भुगतान किया जाएगा।
बक्सर में चतुष्कोणीय मुकाबलाः बक्सर लोकसभा सीट पर इस बार चतुष्कोणीय मुकाबले के आसार दिखाई दे रहे हैं. इस सीट से बीजेपी ने जहां मिथिलेश तिवारी को उतारा है आरजेडी ने सुधाकर सिंह पर दांव लगाया है. इसके अलावा पूर्व आईपीएस आनंद मिश्रा और इलाके के कद्दावर यादव नेता ददन पहलवान भी निर्दलीय कैंडिडेट के रूप में चुनावी मैदान में हैं।
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.