बिहार के 1580 पैक्सों में चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया सोमवार से शुरू हो जाएगी। पहले चरण के नामांकन फॉर्म 13 नवंबर तक भरे जा सकेंगे। नाम वापसी 19 नवंबर को होगी। मतदान 26 नवंबर को होगा।
राज्य में कुल पांच चरणों में पैक्स चुनाव के लिए वोट डाले जाएंगे। प्रत्येक चरण में नामांकन फॉर्म भरने के लिए तीन दिनों का मौका दिया जाएगा। पहले चरण के नामांकन फॉर्म की स्क्रूटिनी 14 से 16 नवंबर के बीच होगी। 26 नवंबर को मतदान होगा। मतदान के दिन या अगले दिन मतगणना होगी। बिहार राज्य निर्वाचन प्राधिकार के सचिव पुरुषोत्तम पासवान ने बताया कि दूसरे चरण के लिए नामांकन 13, 14 और 16 नवंबर को होगा। 17 और 18 को स्क्रूटिनी होगी। नाम वापसी 20 तक होगा।
तीसरे चरण के लिए 16 से 18 तक नामांकन होगा। स्क्रूटिनी 19 और 20 को होगी। नाम वापसी 22 तक होगी। चौथे चरण के लिए 17 से 19 तक तक नामांकन होगा। स्क्रूटिनी 20 और 21 को होगी। नाम वापसी 23 तक होगी। अंतिम चरण के लिए नामांकन फॉर्म 19, 20 और 21 को भरा जाएगा।
स्क्रूटिनी 22 और 23 को होगी। नाम वापसी 26 तक होगी। पहले चरण का मतदान 26 नवंबर, दूसरे चरण का 27, तीसरे का 29, चौथे का एक दिसंबर और पांचवें का 3 दिसंबर को होगा। पहले चरण का चुनाव चिह्न का आवंटन 19 नवंबर, दूसरे चरण के लिए 20, तीसरे चरण के लिए 22, चौथे चरण के लिए 23 और अंतिम चरण के लिए 26 को होगा।
पटना। पैक्स चुनाव लड़ने के इच्छुक उम्मीदवार नामांकन शुल्क की राशि सहकारी बैंक जाकर समिति के खाते में जमा करा सकते हैं। बिहार राज्य निर्वाचन प्राधिकार सचिव पुरुषोत्तम पासवान ने रविवार को यह आदेश जारी किया है। समिति के कार्यालय और बीडीओ के यहां नामांकन शुल्क जमा कराने की व्यवस्था पहले की तरह जारी रहेगी। इस बार समिति के खाते में सीधे जमा करने का तीसरा विकल्प दिया गया है। बैंक से उसकी रसीद भी देने को कहा गया है। प्राधिकार ने इस संबंध में आदेश जारी करते हुए कहा है कि समिति के कार्यालय में कई बार विपक्षी उम्मीदवार का नामांकन शुल्क लेने में आनाकानी करने की शिकायत मिलती है।
6 पैक्सों का निर्वाचन स्थगित
पटना। बिहार राज्य निर्वाचन प्राधिकार ने छह पैक्सों का निर्वाचन स्थगित कर दिया है। इनमें औरंगाबाद के तीन, अरवल, पूर्वी चंपारण और कैमूर के एक-एक पैक्स शामिल हैं। औरंगाबाद के बारुण नगर पंचायत पैक्स, कोटवारा और पोइवा पैक्स शामिल है। अरवल के इस्माईलपुर कोयल, पूर्वी चंपारण के बरमदिया और कैमूर के अकोढ़ी पैक्स का चुनाव स्थगित किया गया है।
अध्यक्ष सहित 12 पदों के लिए चुनाव
पैक्स चुनाव के लिए अध्यक्ष, सचिव सहित 12 पदों के लिए मतदान होंगे। अध्यक्ष और सचिव पद अनारक्षित होगा। अन्य 10 पदों में से छह पद आरक्षित होंगे। इसमें पिछड़ा वर्ग, अतिपिछड़ा वर्ग और एससी-एसटी के लिए दो-दो पद होंगे। महिलाओं के लिए हरेक वर्ग में पचास फीसदी आरक्षण होगा।
पहले चरण में सबसे ज्यादा पटना के 80 पैक्स
पहले चरण के लिए अररिया के 25, अरवल के 19, औरंगाबाद के 65, कटिहार के 35, कैमूर के 26, गया के 69, गोपालगंज के 54, जमुई के 31, जहानाबाद के 30, दरभंगा के 22, गया के 69, गोपालगंज के 54, भागलपुर के 33, जहानाबाद के 30, दरभगा के 22, नवादा के 64, नालंदा के 47, पटना के 80, पूर्णिया के 33 पैक्सों के लिए नामांकन फॉर्म भरे जाएंगे।