पटना में पैक्स चुनाव के लिए कल से शुरू होगा नामांकन, 26 नवंबर से मतदान
पटना जिले में पैक्स चुनाव की तैयारी शुरू हो गई है। यहां 26 नवंबर से मतदान शुरू होगा। इस बार तीन चरणों में चुनाव होगा। इसको लेकर 609 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। इस बार 227 पैक्स में अध्यक्ष समेत प्रबंध कार्यकारिणी समिति का चुनाव होना है। अब इसको लेकर शनिवार को डीएम डॉ चंद्रशेखर सिंह ने अधिकारियों की बैठक की।
इस चुनाव को लेकर डीएम ने बताया कि प्राथमिक कृषि साख सहयोग समिति (पैक्स) निर्वाचन सम्पन्न कराने के लिए जिला प्रशासन की ओर से तैयारी पूरी है। 80 पैक्स में 26 नवम्बर को, 80 पैक्स में 29 नवम्बर को तथा 67 पैक्स में 03 दिसम्बर को मतदान होना है। लगभग 609 मतदान केन्द्र तथा 3 लाख 57 हजार 260 मतदाता हैं। डीएम ने सभी अनुमंडल पदाधिकारियों को मतदान केन्द्रों तथा मतगणना केन्द्रों की जांच कर प्रतिवेदन भेजने को कहा है।
वहीं, इस चुनाव को लेकर 12 कोषांग बनाए गए हैं। ये हैं कार्मिक , वाहन , प्रशिक्षण, सामग्री , आदर्श आचार संहिता, व्यय लेखा अनुश्रवण, प्रेक्षक एवं प्रोटोकोल, विधि-व्यवस्था-सह-संचार व्यवस्था , मीडिया एवं आईईसी , हेल्पलाइन-सह-नियंत्रण कक्ष, मतपत्र-सह-मतपेटिका व वज्रगृह-सह-मतगणना कोषांग शामिल है। पैक्स चुनाव के लिए मतदान पांच चरणों में 26 नवंबर, 27 नवंबर, 29 नवंबर, 1 दिसंबर और 3 दिसंबर को होंगे। पहले चरण के लिए नामांकन 11 से 13 नवंबर तक, दूसरे चरण के लिए 13 से 16 नवंबर तक, तीसरे चरण के लिए 16 से 18 नवंबर तक, चौथे चरण के लिए 17 से 18 नवंबर तक और पांचवें चरण के लिए 19 से 21 नवंबर तक किए जा सकेंगे।
आपको बताते चलें कि, मतदान सुबह 7 बजे से शाम 4.30 बजे तक होगा। हालांकि, उग्रवाद प्रभावित क्षेत्रों में मतदान शाम 3 बजे तक ही होगा। मतगणना मतदान के दिन या अगले दिन होगी। चुनाव आयोग ने पैक्स के लिए मतदाता सूची का प्रारूप भी जारी कर दिया है। इस पर 22 अक्टूबर तक आपत्तियां दर्ज कराई जा सकती हैं। इसके बाद 25 अक्टूबर को अंतिम मतदाता सूची प्रकाशित की जाएगी।
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.