उत्तर बिहार को मिली पांच अमृत भारत ट्रेन
मुजफ्फरपुर। रेलवे बोर्ड ने मुजफ्फरपुर, दरभंगा, समस्तीपुर और बरौनी के लिए पांच अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन की सौगात देने जा रही है। यात्री सुविधा में बढ़ोतरी करते हुए रेलवे बोर्ड ने 26 नई अमृत भारत ट्रेन चलाने की मंजूरी दी है। इनमें से मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर व बरौनी को एक-एक और दरभंगा को दो नई ट्रेन मिली है। बोर्ड ने संबंधित रेलवे जोन से इन ट्रेनों के नियमित परिचालन को लेकर परिचालन डायग्राम (टाइमिंग) उपलब्ध कराने को कहा है। बोर्ड के अनुसार मुजफ्फरपुर से पुणे, दरभंगा से नई दिल्ली, दरभंगा से नई दिल्ली/हिसार, समस्तीपुर से लोकमान्य टर्मिनल और बरौनी से गुजरात के उधना के बीच अमृत भारत ट्रेन चलेगी। स्थानीय स्तर पर रेलवे जोन और मंडल में इसकी तैयारी शुरू कर दी है। फिलहाल रूट तय नहीं है। कयास लगाया जा रहा है कि दरभंगा-नई दिल्ली के बीच चलने वाली दोनों अमृत भारत ट्रेन भी मुजफ्फरपुर, गोरखपुर के रास्ते चलेगी।
वहीं, मुजफ्फरपुर-पुणे अमृत भारत हाजीपुर, सोनपुर, पाटलिपुत्र, दानापुर के रास्ते चलेगी। जबकि समस्तीपुर और बरौनी से चलने वाली अमृत भारत भी मुजफ्फरपुर से गुजरेगी। मालूम हो कि बीते फरवरी से दरभंगा से आनंद विहार के लिए अयोध्या होकर एक अमृत भारत ट्रेन चल रही है। यह साप्ताहिक ट्रेन है। नई ट्रेन का परिचालन प्रतिदिन होगा।
22 कोच की होंगी नई अमृत भारत
नई अमृत भारत ट्रेनों में 22 कोच होंगे। इनमें 12 द्वितीय श्रेणी शयनयान कोच, अनारक्षित यात्रियों के लिए 8 सामान्य श्रेणी के कोच और दो गार्ड के डिब्बे होंगे। ट्रेन में दिव्यांग यात्रियों के लिए भी जगह बनाई गई है। इस ट्रेन में पुल-पुश तकनीक का इस्तेमाल किया गया है। इसके दोनों छोर पर एक लोकोमोटिव होगा।
वंदेभारत का मिलेगा लुक
नई अमृत भारत ट्रेन का वंदेभारत ट्रेन जैसी दिखेगी। अमृत भारत ट्रेनों की अन्य विशेषताओं में बेहतर डिजाइन वाले हल्के वजन के फोल्डेबल स्नैक टेबल, शौचालय और विद्युत कक्षों में एयरोसोल आधारित अग्निशमन प्रणाली शामिल हैं।
जीरो डिस्चार्ज वाले टॉयलेट
अमृत भारत ट्रेनों में जीरो डिस्चार्ज एफआरपी मॉड्यूलर शौचालय हैं। इन ट्रेनों का निर्माण इंटीग्रल कोच फैक्ट्री चेन्नई में किया गया है। नॉन-एसी कोचों के टॉयलेट भी वंदेभारत एक्सप्रेस के टॉयलेट जैसे बनाए गए हैं।
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.