Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

बक्सर और आरा स्टेशन के बीच नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस की बोगियां हुईं बेपटरी, आनंद विहार से जा रही थी ट्रेन

GridArt 20231011 233603516

बिहार के बक्सर से इस वक्त की सबसे बड़ी खबर आ रही है. दिल्ली से कामाख्या जा रही नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस दुर्घटनाग्रस्त हो गई है. जानकारी के मुताबिक ट्रेन के 3 बोगी पलट गए हैं. घटना स्थल पर जिला प्रशासन और पुलिस की टीम रवाना हो गई है. रेलवे ने हेल्पलाइन नंबर भी जारी कर दिए है।

नॉर्थ ईस्ट फ्रंटियर ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा, ‘दानापुर मंडल के रघुनाथपुर स्टेशन के निकट आज 21.35 बजे आनंद विहार टर्मिनल से चलकर कामाख्या जाने वाली गाड़ी संख्या 12506 नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस के कुछ डिब्बे पटरी से उतर गए.’

नॉर्थ ईस्ट फ्रंटियर रेलवे ने इस बीच हेल्पलाइन नंबर जारी किया है.

पटना- 9771449971

दानापुर- 8905697493,

आरा- 8306182542 और कंट्रोल रूम का नंबर 7759070004 है।

बताया जाता है कि रेल दिल्ली के आनंद विहार स्टेशन से अपने गंत्वय कामख्या की ओर जा रही थी. ये हादसा उस वक्त हुआ जब ट्रेन बक्सर जंक्शन से यह ट्रेन आरा के लिए रवाना हुई थी. इस घटना में कितने लोग हताहत हुए हैं, जानकारी ली जा रही है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *