उत्तर रेलवे अधिकारी का बड़ा दावा, फर्जी लोको पायलटों से राहुल गांधी ने की मुलाकात

Rahul gandhi with loco pilot

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बीते शुक्रवार को नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर जाकर करीब 50 लोको पायलट्स से मुलाकात कर उनकी परेशानियों को समझने की कोशिश की थी। जिसके बाद अब उनके इस मुलाकात को लेकर सवाल उठाए जा रहे हैं। उत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी दीपक कुमार का दावा है कि राहुल गांधी ने जिन लोको पायलेटों से बात की वो इंडियन रेलवे के थे ही नहीं।

इतना ही नहीं उन्होंने दावा किया है कि राहुल गांधी 8 कैमरा पर्सन के साथ आए थे। दीपक ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो भी शेयर किया है। जिसमें दावा किया गया कि राहुल गांधी कुछ अपनी रील के लिए कैमारामैन साथ लेकर आए थे। देखने में ऐसा लग रहा था मानों किसी फिल्म की शुटिंग चल रही हो। रेलवे अधिकारी के इस दावे के बाद बीजेपी ने राहुल गांधी पर हमला बोलना शुरू कर दिया है।

बीजेपी ने बोला हमला

बीजेपी आईटी सेल प्रमुख अमित मालवीय ने एक्स पर वीडियो शेयर करते हुए कहा कि ऐसा लगता है कि तीसरी बार असफल हुए राहुल गांधी दोपहर में लोको पायलटों से मिलने गए थे। उनके साथ आठ कैमरामैन और एक निर्देशक भी थे। जिनकी गिनती आप खुद भी कर सकते हैं। मजे की बात यह है कि वे रियल लोको पायलटों से नहीं मिले। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि पूरी संभावना है कि वे पेशेवर अभिनेता थे, जिन्हें उनकी टीम ने बुलाया था।

मुलाकात के बाद राहुल गांधी

बता दें कि राहुल गांधी ने लोको पायलटों से मुलाकात के बाद एक पोस्ट भी शेयर किया था। जिसमें बताया था कि उन्होंने देश भर से आए 50 लोको पायलटों से मुलाकात की थी। उन्होंने कहा कि इन लोको पायलटों पर हर दिन हज़ारों यात्रियों की ज़िम्मेदारी होती है। लेकिन फिर भी बिना पूरे आराम और सम्मान के काम करने पर मजबूर है। उन्होंने सरकार पर हमला बोलते हुए कहा था कि देश में यातायात की रीढ़ सरकार की अन्याय का शिकार हो चुकी है। उन्होंने सभी बात कर उनकी परेशानियों को खत्म करने का आश्वासन दिया था।

राहुल गांधी ने सरकार पर हमला करते हुए कहा कि पिछले 4 सालों से हजारों पदों को नहीं भरा गया। पदों के खाली होने पर भी नहीं भरे जाने पर सवाल उठाया है। उन्होंने कहा कि ऐसा करने पर पायलटों द्वारा आशंका जताई जा रही है कि रेलवे का निजीकरण किया जा रहा है। राहुल गांधी ने उनकी सभी मांगों का समर्थन किया है।

Rajkumar Raju: 5 years of news editing experience in VOB.