बिहार के रोहतास में एक 16 साल की लड़की का शव बरामद किया गया है. 12 मार्च से लापता नाबालिग का शव गेहूं के खेत से मिलने से हड़कंप मच गया है. ऐसे में स्थानीय लोगो ने पुलिस प्रशासन से न्याय की मांग करते हुए दोषियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
रोहतास से लड़की का शव बरामद
मिली जानकारी के मुताबिक कछवा थाना क्षेत्र में बुधवार से गायब एक 16 वर्ष की लड़की का क्षत-विक्षत अवस्था में शव बरामद हुआ है. मृतक लड़की की पहचान हो गई है. बताया जाता है कि होलिका दहन के एक दिन पहले से लड़की घर से गायब हो गई थी. परिजन उसकी तलाश कर रहे थे।
अमानवीय सलूक का परिजनों का आरोप
गांव के ही गेहूं के खेत से लड़की का शव बरामद हुआ है. परिजन इसे हत्या करार दे रहे हैं और आरोप है कि अपराधियों ने लड़की के साथ अमानवीय सलूक किया है. फिलहाल पुलिस मामले की तहकीकात कर रही है. मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए सासाराम के सदर अस्पताल भिजवा दिया है।
घर से महज 200 मीटर की दूरी पर मिली लाश
परिजनों ने बताया कि घर से महज 200 मीटर की दूरी पर गेहूं के खेत से बॉडी मिली है. शव के साथ छेड़छाड़ किया गया है. चेहरे पर कई जगह चोट के निशान है. मृतका के आंख और कान को भी क्षतिग्रस्त किया गया है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की तहकीकात में लग गई है. शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है. वहीं भीम आर्मी ने जल्द से जल्द दोषियों की गिरफ्तारी की मांग की है.
“रोहतास में बेटियों की गुमशुदगी के बाद हत्या के मामलों में लगातार वृद्धि देखी जा रही है. ऐसे में पुलिस प्रशासन से मांग है कि निष्पक्ष तरीके से पूरे मामले की जांच हो. इस तरह के जघन्य वारदातों पर तत्काल रोक लगे. रोहतास एसपी से हमारी मांग है कि घटना की उच्चस्तरीय जांच कराए और घटना में संलिप्त अपराधियों पर कड़ी कार्रवाई हो अन्यथा भीम आर्मी आंदोलन को मजबूर होगी.”-अमित पासवान, जिलाध्यक्ष, भीम आर्मी
“कछवा थाना क्षेत्र में गेहूं के खेत से एक लड़की का शव बरामद हुआ है. शव को पोस्टमार्टम के लिए सासाराम के सदर अस्पताल लाया गया है. प्रक्रिया चल रही है. घटना की जांच की जा रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है.”- हरीश कुमार (पुलिसकर्मी) कछवा थाना, रोहतास
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.