पटना। बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने बड़ा बयान देते हुए कहा है कि राज्य में एक भी पाकिस्तानी नागरिक नहीं रहेगा। उन्होंने साफ कर दिया है कि प्रशासन को इस दिशा में सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं।
पाकिस्तानी नागरिकों को छोड़ना होगा बिहार
डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने कहा कि जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 26 हिंदू तीर्थयात्रियों की हत्या के बाद भारत सरकार ने आतंकवाद को समर्थन देने वाले पाकिस्तान के नागरिकों के वीजा को रद्द करने का निर्णय लिया है। यह फैसला बिहार में भी सख्ती से लागू किया जाएगा। सम्राट चौधरी ने बताया कि जो पाकिस्तानी नागरिक राज्य में मौजूद हैं, उनकी पहचान कर ली गई है और उन्हें वापस भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।
सम्राट चौधरी ने कहा,
“पाकिस्तानी नागरिकों को 48 घंटे के भीतर भारत छोड़ने का निर्देश दिया गया है। यह समय सीमा 27 अप्रैल को समाप्त हो रही है। वीजा रद्द हो चुका है, अब उनके रहने का कोई वैध आधार नहीं है। जो नहीं जाएंगे, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी।”
आतंकवाद के खिलाफ सख्त रुख
सम्राट चौधरी ने पहलगाम हमले को भारत पर सीधा हमला बताते हुए कहा कि दुख और आक्रोश के इस समय में पूरे देश को एकजुट होकर आतंकवाद के खिलाफ लड़ना चाहिए। उन्होंने चेतावनी दी कि इस मुद्दे पर कोई भी राजनीति न करे।
डिप्टी सीएम ने कहा,
“जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आतंकवाद के आकाओं को मिट्टी में मिलाने का संकल्प लिया है, तो बिहार भी हर कदम पर उनके साथ खड़ा है।”
LOC का सवाल और बदला लेने की बात
सम्राट चौधरी ने आगे कहा कि शिमला समझौता अब अप्रासंगिक हो गया है और एलओसी (LoC) जैसी कोई बाधा अब नहीं रही। उन्होंने कहा कि भारत अब पाकिस्तान की सीमा में घुसकर अपने नागरिकों के खून का बदला लेने के लिए तैयार है।
डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने कहा,
“अब वक्त आ गया है कि भारत अंदर घुसकर अपने लोगों की शहादत का हिसाब चुकता करे। बिहार भी इस संकल्प में पूरी मजबूती से साथ खड़ा है।”
प्रशासन को अलर्ट
राज्य के सभी जिलों में प्रशासन को सतर्क कर दिया गया है ताकि कहीं भी अवैध रूप से रह रहे पाकिस्तानी नागरिकों की पहचान कर उन्हें तत्काल प्रभाव से वापस भेजा जा सके।