सिर्फ बुरे हालात ही नहीं, तकदीर भी बदल देते हैं बाबा भोलेनाथ के ये उपाय
सावन माह में आने वाली शिवरात्रि इस बार 15 जुलाई 2023 (शनिवार) को आ रही है। शनिवार को ही प्रदोष होने के कारण इस बार शनि प्रदोष का भी शुभ संयोग बन रहा है। ऐसे में यदि सच्चे मन से भगवान शिव की आराधना की जाए तो भक्तों के सारे कष्ट दूर हो सकते हैं।
आचार्य अनुपम जौली से जानिए शिवरात्रि के ऐसे ही कुछ उपायों के बारे में जिन्हें करने से आपका दाम्पत्य जीवन संवर जाएगा। इन उपायों को वैसे तो शिवरात्रि पर करने से विशेष लाभ होता है परन्तु आवश्यक होने पर आप किसी भी सोमवार अथवा प्रदोष पर कर सकते हैं। जानिए क्या हैं ये उपाय
सावन शिवरात्रि के ये उपाय बदलेंगे आपकी तकदीर (Sawan Shivratri Ke Upay)
- पति-पत्नी दोनों एक साथ मंदिर में जाकर भगवान भोलेनाथ और मां पार्वती की पूजा करें। उनका पुष्पों से अभिषेक करें। साथ ही त्र्यक्षरी मंत्र का 1100 बार जप करें। उन्हें फलों का नैवेद्य अर्पित करें, इसे खुद भी ग्रहण करें तथा परिजनों को भी बांटें। इस उपाय से वैवाहिक जीवन और पारिवारिक जीवन में अनुकूलता आती है।
- यदि धन की कामना है तो किसी ऐसे शिवलिंग को ढूंढे जो पीपल या बरगद के वृक्ष के नीचे स्थापित किया गया हो। इस शिवलिंग का गंगाजल से अभिषेक कर पूजा करें। अंत में भगवान से अपनी मनोकामना पूर्ण करने की प्रार्थना करें। निश्चय ही आपकी ईश्वर आपकी प्रार्थना पूर्ण करेंगे।
- यदि आप किसी अनिष्ट की आशंका से ग्रस्त हैं तो शिवरात्रि पर गणेशजी की पूजा कर गणेश गायत्री मंत्र का 11000 बार जप करें। इसके बाद शिव के पंचाक्षरी मंत्र का अधिकाधिक जप करते हुए भगवान से कष्ट निवारण की प्रार्थना करें। ज्योतिष का यह उपाय आपके सभी संकट हर लेगा।
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.