Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

उज्जैन ही नहीं भागलपुर में भी है महाकाल के दीवाने, सावन में इस तरह दिखा रहे हैं भक्ति

BySumit ZaaDav

जुलाई 14, 2023
GridArt 20230714 202330699

भागलपुर.टैटू का क्रेज काफी बढ़ गया है. बड़े ही नहीं छोटे शहरों में युवा, युवति टैटू बनाकर खुद को स्टाइलिस्ट और ट्रेंड फेशन से कनेेक्ट कर रहे हैं. अगर बात करें सावन माह की तो इस महीने में भगवान भोलेनाथ के दीवाने महादेव को प्रसन्न करने के लिए टैटू बनवा रहे हैं. भागलपुर में भी इन दिनों सबसे अधिक महाकाल व भगवान भोलेनाथ कीटैटू बनवाते हैं. आपको बता दें कि लोग महाकाल, त्रिशूल, भगवान भोले, डमरू, रुद्राक्ष का टैटू बनवाना पसंद कर रहे हैं. तो इस सावन अगर आप भी टैटू बनवाना चाहते हैं तो यहां आ सकते हैं।

आगरा से आए टैटू बनाने वाले मनीष ने बताया कि मैं 6 सालों से भागलपुर में टैटू बना रहा हूं. इतने दिनों में सबसे अधिक महाकाल का ही लोग टैटू बनवाते हैं. उन्होंने बताया कि प्रतिदिन तीन से चार कस्टमर आते हैं. जिसमें की कम से कम 2 लोगों की चाहत महाकाल का ही होता है. इसमें भी टैटू बनवाते हैं. उन्होंने बताया कि 1500 से लेकर अधिकतम मूल्य स्क्वायर इंच के हिसाब से बनाया जाता है. 400 रुपया स्क्वायर इंच के हिसाब से टैटू बनवाए जाते हैं. टैटू बनाने वाले कलाकार मनीष कुमार ने बताया कि लोग हाथों पर बाइसेप्स पर गले पर टैटू बनवाते हैं।

परमानेंट टैटू बनाया जाता है

मनीष ने बताया कि यहां परमानेंट टैटू बनाया जाता है. लगभग लोग इसे ही बनवाने आते हैं. क्योकि टेम्प्रोरी टैटू एक सप्ताह के अंदर मिट जाता है. अगर एक्सपर्ट की माने तो टैटू शरीर के लिए हानिकारक भी सकता है. यह ऐसे पदार्थों से तैयार होता है जो शरीर के लिए हानिकारक होता है.शहर में गिने चुने टैटू आर्टिस्ट हैं. लेकिन लोगों की चाहत ऐसी की रोजाना 4 से 5 लोग टैटू बनवाने पहुंचते हैं. अब सिर्फ युवा या युवती नहीं महिलाएं भी टैटू बनावा रही हैं. टैटू. कुछ लोग अपने पसंदीदा चीजों को भी लिखवाते हैं. इसके साथ साथ दिल के टैटू का अधिक डिमांड हो रहा है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *