Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

मल्लिकार्जुन खरगे ही नहीं, एनडीए वालों की भी जांच होती है, पटना में भाजपा नेता की गाड़ी से 6 लाख से अधिक कैश जब्त

ByRajkumar Raju

मई 19, 2024
Patna 6 Lakh Cash

लोकसभा चुनाव में धन-बल का इस्तेमाल न हो, इसको लेकर चुनाव आयोग पूरी तरह से सतर्क है। चुनाव आयोग के निर्देश पर फ्लाइंग स्क्वाड की टीम एक्शन में है। पाटलिपुत्र संसदीय क्षेत्र के विक्रम थानाक्षेत्र में फ्लाइंग स्क्वाड की टीम ने एक बीजेपी नेता की गाड़ी से 6 लाख रुपये से अधिक कैश जब्त किया है। बीजेपी नेता की गाड़ी से भारी मात्रा में बीजेपी, जेडीयू और लोजपा के झंडे भी बरामद किए गए हैं।

दरअसल, लोकसभा चुनाव को लेकर बिहार पुलिस अलर्ट मोड में है। जगह-जगह नाकेबंदी कर पुलिस वाहनों की चेकिंग कर रही है। इसी दौरान में पाटलिपुत्र लोकसभा क्षेत्र अंतर्गत विक्रम थाना क्षेत्र में फ्लाइंग स्क्वाड टीम के द्वारा वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था। चेकिंग के दौरान टीम ने एक कार को रोककर तलाशी ली तो उसमें से छह लाख, 22 हजार, 500 रुपए कैश बरामद किए गए।

फ्लाइंग स्क्वॉड की टीम ने कार सवार व्यक्ति से जब पूछताछ की तो उन्होंने अपनी पहचान प्रशांत पंकज के रूप में बताई। साथ ही यह भी बताया कि वह पैसे लेकर समस्तीपुर के दलसिंहसराय से काराकाट जा रहे थे। पुलिस ने बताया कि गाड़ी से भाजपा, जदयू और लोजपा के कई झंडे भी बरामद किए गए हैं। पुलिस ने रुपए अपने कब्जे में ले लिया है। बता दें कि पटना की दो सीटों पाटलिपुत्र और पटना साहिब में आगामी 1 जून को वोटिंग होनी है।

मल्लिकार्जुन खड़गे के हेलीकॉप्टर की तलाशी पर विपक्ष ने उठाया था सवाल 

विगत एक सप्ताह पहले चुनावी सभा के लिए समस्तीपुर गये कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के हेलीकॉप्टर की तलाशी ली गई थी l इस बात को लेकर विपक्ष ने चुनाव आयोग पर पक्षपात करने का आरोप लगाया था. कांग्रेस सहित पूरे विपक्ष ने इसका विरोध करते हुए कहा था कि बिहार के समस्तीपुर में सभा के दौरान चुनाव आयोग और पुलिसकर्मियों के द्वारा ऐसा करना चुनाव आयोग के दुर्भावना पूर्ण व्यवहार को दर्शाता है यह लोकतंत्र की हत्या है.

कांग्रेस के प्रवक्ता राजेश राठौड़ ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो भी अपलोड किया था, जिसमें उन्होंने कहा था कि “चुनाव आयोग (ईसी) को स्पष्ट करना चाहिए कि क्या कांग्रेस नेताओं के हेलीकॉप्टरों की ऐसी जांच नियमित है और क्या एनडीए के शीर्ष नेताओं पर भी इसी तरह की जांच की गई थी।”


Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading