केवल मुकेश अंबानी ही नहीं इन भारतीयों के पास भी है अरबों की संपत्ति, जानें टॉप-5 अमीरों के नाम
भारत में धनकुबेरों की कमी नहीं है. Forbes’ 2023 World’s Billionaires list के मुताबिक देश में अरबपतियों की संख्या पिछले साल 166 के मुकाबले बढ़कर 169 हो गई है. ऐसे में हम आपको भारत के टॉप सबसे अमीर लोगों के बारे में जानकारी दे रहे हैं.
फोर्ब्स बिलेनियर्स लिस्ट के मुताबिक रिलायंस इंडस्ट्रीज के मालिक मुकेश अंबानी एक बार फिर इस लिस्ट में टॉप पर है. उनकी नेटवर्थ 93.9 बिलियन डॉलर है. दुनिया के रईसों की लिस्ट में वह 15वें स्थान पर हैं.
अडानी ग्रुप के मालिक गौतम अडानी इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर हैं. उनकी नेटवर्थ 60.20 बिलियन डॉलर है. वह अमीरों की लिस्ट में 23वें स्थान पर हैं.
शिव नाडर का नाम इस लिस्ट में तीसरे स्थान पर है. HCL Technologies के मालिक नाडर दुनिया के 48वें सबसे अमीर व्यक्ति हैं और उनकी कुल नेट वर्थ 30.5 बिलियन डॉलर है.
जिंदल ग्रुप की मालकिन सावित्री जिंदल भारत की चौथी सबसे अमीर शख्स हैं. वहीं महिलाओं की लिस्ट में वह टॉप हैं. उनकी नेट वर्थ 27.60 बिलियन डॉलर है.
सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के मालिक साइरस पूनावाला विश्व के 75वें सबसे अमीर व्यक्ति हैं. वह कुल 22.40 अरब डॉलर के मालिक हैं.
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.