Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

प्रशांत किशोर ही नहीं, बिहार के इन नेताओं के पास भी है करोड़ों की वैनिटी वैन

ByLuv Kush

जनवरी 9, 2025
IMG 9341

प्रशांत किशोर और उनकी वैनिटी वैन लगातार सुर्खियों में बनी है. इस लग्जरी वैन को लेकर विपक्षी दल प्रशांत किशोर पर तरह-तरह के आरोप लगा रहे थे. इतना ही नहीं, विपक्षी दलों ने ये भी आरोप भी लगाए कि रात में वो आराम करने के लिए वेनिटी वैन में चले जाते हैं. ऐसे में इस खबर में जानेंगे कि गरीब राज्य माने जाने वाले बिहार में ऐसे कौन से नेता हैं, जिनके पास आराम करने के लिए करोड़ों की वैनिटी वैन है.

बिहार में केवल प्रशांत किशोर ही नहीं बल्कि कई और भी ऐसे नेता हैं जिनके पास करोडों की वैनिटी वैन है और यह वैन आलीशान होने के साथ ही अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस भी हैं. इस लिस्ट में दो नेताओं के नाम शामिल हैं. एक पूर्व मंत्री वीआइपी के सुप्रीमो मुकेश सहनी तो वहीं दूसरा नाम जदयू विधायक डॉक्टर संजीव सिंह का है.

मुकेश सहनी का आलीशान रथ

पूर्व मंत्री और वीआइपी के सुप्रीमो मुकेश सहनी अपने अलग अंदाज के लिए जाने जाते हैं. बिहार की राजनीति में अहम स्थान रखने वाले मुकेश सहनी जब भी अपनी चुनावी यात्रा करते हैं, तो अपने वैनिटी वैन में ही करते हैं. मुकेश सहनी की यह वैन शानदार है. बताया जाता है कि इस वैन की कीमत करीब चार करोड रूपये है. इस वैन के अंदर गेस्ट रूम, शयन कक्ष, बाथरूम, ड्रेसिंग टेबल, अलमीरा के अलावा कई अन्य तरह की सुविधांए हैं.

वहीं, इस वैन की सबसे अहम बात यह है कि इसमें कई जगहों पर 18 कैरेट गोल्ड का प्लेटेड भी इस्तेमाल किया गया है. इस वैन में करीब पांच किलो का मयर भी है, जो 18 कैरेट गोल्ड का बना हुआ है. इस बार में मार्बल, मधुबनी पेंटिंग और सोने के प्लेटेड से नक्काशी की गयी है. हालांकि उनकी पार्टी की ही राष्ट्रीय प्रवक्ता देव ज्योति ने बताया कि मुकेश सहनी की यह वैन मुंबई रहती है. अब इसके बदले दूसरी वैन तैयार हो रही है. जो परिवहन नियमों के अनुकूल है.

जदयू विधायक की वैनिटी वैन

परबत्ता विधानसभा से जनता दल यूनाइटेड के विधायक डॉक्टर संजीव सिंह भी उन लोगों में शामिल हैं, जिनके पास अपनी वैनिटी वैन है. पेशे से डॉक्टर संजीव सिंह कई पैथोलॉजी सेंटर के ऑनर हैं. इसके अलावा वह नर्सिंग कॉलेज के भी ऑनर हैं. संजीव सिंह की वैनिटी वैन की कीमत करीब तीन करोड रूपये है. इस वैन में अत्याधुनिक सुविधाएं हैं. इसमें बाथरूम, शयन कक्ष तो है ही एक छोटा का किचन भी है. इसके अलावा वैन में दो से तीन लोगों के बैठने की व्यवस्था है. जिसके लिए शानदार गद्दे वाले सोफे हैं. बताया जाता है कि इस वैनिटी वैन को विशेष रूप से हरियाणा के सोनीपत से डिजाइनकियागयाथा.

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *