केंद्रीय मंत्री जीतनराम मांझी ने आरजेडी अध्यक्ष लालू यादव को लेकर आपत्तिजनक बयान दिया है. उन्होंने दावा किया कि लालू की जाति यादव नहीं है. पटना में पत्रकारों से बातचीत के दौरान तेजस्वी यादव से जुड़े सवाल पर प्रतिक्रिया देते हुए मांझी ने कहा कि मेरी जाति पर सवाल उठाने से पहले तेजस्वी को अपने पिता की जाति के बारे में पता लगाना चाहिए कि वह यादव हैं भी या नहीं?
किसके जन्मे हैं लालू यादव?: हम संरक्षक जीतनराम मांझी ने बेहद ही तीखे लहजे में कहा कि अगर तेजस्वी यादव मुझे जीतनराम मांझी की बजाय जीतनराम शर्मा कहते हैं तो मैं उनसे पूछना चाहता हूं कि वो बताएं कि उनके पिता क्या हैं? केंद्रीय मंत्री ने कहा कि तेजस्वी को पता भी नहीं है कि लालू यादव किसके जन्मे हुए हैं? उन्होंने कहा कि वास्तव में लालू गड़रिया पिता के बेटे हैं. वह यादव नहीं, बल्कि गड़रिया जाति से हैं. ये बात तेजस्वी को अपने पिता से जरूर पूछना चाहिए।
“अगर वो (तेजस्वी) मुझे जीतनराम शर्मा कहते हैं कि तो अपने पिताजी के बारे में क्या कहेंगे. उनके पिता जी किसके जन्मे हुए हैं? गड़रिया के जन्मे हुए हैं तो वो वह गड़रिया हैं, यादव नहीं हैं.”- जीतनराम मांझी, केंद्रीय मंत्री
तेजस्वी पर भड़के मांझी: पटना एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए मांझी ने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर हमला बोलते हुए कहा कि मेरा बेटा तो नेट क्वालिफाइड है और प्रोफेसर भी है. मैंने भी अपने जमाने में ग्रेजुएशन किया है लेकिन मैं पूछना चाहता हूं कि तेजस्वी यादव की डिग्री क्या है? पहले उनको बताना चाहिए वह कितने पढ़े-लिखे हैं?
नीतीश की उम्र को लेकर मांझी का पलटवार: वहीं, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की उम्र को लेकर उठ रहे सवालों पर जीतनराम मांझी ने कहा कि जो लोग भी ऐसा कहते हैं, वह गलत बोल रहे हैं. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार उम्र में उनसे 4 साल छोटे हैं. मैं आज 80 बरस का हो गया हूं, फिर भी काम कर रहा हूं. लिहाजा नीतीश कुमार भी लगातार बिहार के विकास के लिए काम कर रहे हैं।