Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

बिहार शिक्षक भर्ती-2 का नोटिफिकेशन जारी, देखिए ऑनलाइन आवेदन के निर्देश

BySumit ZaaDav

नवम्बर 5, 2023
GridArt 20231105 113732887

बिहार लोक सेवा आयोग राज्य में दूसरे चरण की शिक्षक भर्ती का विज्ञापन शनिवार को देर शाम जारी कर दिया। बीपीएससी की इस भर्ती में कुल 70 हजार पदों पर योग्य अभ्यर्थियों का चयन किया जाना है। बीपीएससी अध्यक्ष अतुल प्रसाद ने कल शिक्षक भर्ती-2 का ऐलान करते हुए कहा कि टीआरई-1 में रिक्त रह गए पदों को भी नई शिक्षक भर्ती में शामिल किया जा सकता है। यानी अभी रिक्तियों संख्या बढ़ सकती है।

बिहार शिक्षक भर्ती 2023 का नया नोटिफिकेशन आयोग की वेबसाइट www.bpsc.bih.nic.in पर जारी किया गया। रिक्तियों की संख्या के अलावा आयोग ने 5 नवंबर 2023 से 25 नवंबर 2023 तक ऑनलाइन चलने वाली आवेदन किया के निर्देश भी जारी किए हैं।

नई बिहार शिक्षक भर्ती 2023 में उच्च प्राथमिक वर्ग में सबसे ज्यादा रिक्तियां गणित और विज्ञान ( लगभग 11000 पद) के लिए सबसे अधिक रिक्तियां हैं। इसके बाद सामाजिक विज्ञान विषय के लिए करीब 8000 रिक्तियां हैं। अभ्यर्थियों यहां दिए जा रहे नोटिफिकेशन कोटिवार रिक्तियां, आवेदन योग्यता, परीक्षा पैटर्न व चयन प्रक्रिया की विस्तृत जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। आगे देखिए आवेदन प्रक्रिया के अहम निर्देश-

शिक्षक भर्ती आवेदन के निर्देश:

  • आवेदन से पूर्व अभ्यर्थियों के पास वैलिड और वर्किंग कंडीशन में ई-मेल आईडी और मोबाइल नंबर मौजूद होना चाहिए। यह नंबर फाइनल रिजल्ट तक काम करना चाहिए।
  • शिक्षक भर्ती नोटिफिकेशन आवेदन योग्यता / अर्हता संबंधित दी शर्तों के लिए जरूरी दस्तावेज उपलब्ध हों।
  • ऑनलाइन आवेदन करने के वक्त अभ्यर्थियों को अपने दस्तावेजों की स्कैन्ड कॉपी भी अपलोड करनी होगी।
  • जिस कम्प्यूटर डेस्कटॉप/लैपटॉप से आवेदन फॉर्म भरा जाए उसमें अच्छी क्वॉलिटी का वेबकैम भी होना चाहिए। साथ ही यह भी ध्यान रखें कि आपका बैक ग्राउंड सफेद या हल्के रंग का हो और पर्याप्त रोशनी भी हो।
  • -ऑनलाइन आवेदन में अपलोड किए गए हिन्दी व अंग्रेजी में हस्ताक्षर की स्कैन्ड इमेज जेपीजी फॉर्मेट में हो और अधिकतम साइज 15 केबी, डायमेंशन 220 * 100 पिक्सेल में हो।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *