भागलपुर पुलिस ने 50 हजार के इनामी अपराधी कुख्यात मो. आफताब को गिरफ्तार कर लिया है। वह हबीबपुर थाना क्षेत्र के जामचक का रहने वाला है। उसी थाना क्षेत्र से पुलिस ने उसे पकड़ा है। एसपी सिटी डॉ. के रामदास ने सोमवार को प्रेस वार्ता आयोजित कर कुख्यात अपराधी की गिरफ्तारी की जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि गिरफ्तार अपराधी पर कुल सात मामले दर्ज हैं जिनमें छह मोजाहिदपुर में और एक तातारपुर थाना में दर्ज है। उसपर दो हत्या, चार हत्या के प्रयास और एक रंगदारी एवं आर्म्स एक्ट का मामला दर्ज है। पिछले साल मोजाहिदपुर थाना क्षेत्र में रंगदारी और फायरिंग मामले में उसे गिरफ्तार किया गया है। उक्त मामले में वह वांछित था। एसपी सिटी ने बताया कि लंबे समय से इनामी अपराधी आफताब की पुलिस को तलाश थी। उसकी गिरफ्तारी करने वाली टीम को पुरस्कृत करने को लेकर वे वरीय अधिकारी को लिखेंगे। गिरफ्तारी के लिए बनाई गई टीम में डीआईयू के प्रभारी इंस्पेक्टर रंजीत कुमार, हबीबपुर थानेदार इंस्पेक्टर पंकज राउत, मोजाहिदपुर थानेदार इंस्पेक्टर धीरेंद्र यादव, डीआईयू के ही इंस्पेक्टर परमेश्वर सहनी, एसआई अभय, एसआई सुशील राज, एसआई मो. एजाज, सिपाही बच्चन, अभिमन्यु और प्रकाश सहित अन्य शामिल थे।
मियां साहब मैदान में फायरिंग का था अभियुक्त
मोजाहिदपुर थाना क्षेत्र के मौलानाचक स्थित मियां साहब के मैदान में पिछले साल 30 दिसंबर को हुई फायरिंग की घटना में मो. आफताब नामजद अभियुक्त था। घटना के बाद से ही वह फरार था। मौलानाचक में हुई फायरिंग की घटना को लेकर जख्मी लड्डू कुरैशी के बयान पर केस किया गया था। उसने सात लोगों को नामजद करते हुए केस दर्ज कराया था। उसने पुलिस को बताया था कि एक लाख रुपये रंगदारी नहीं देने पर आफताब सहित अन्य अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया था। गोलीबारी में एक बच्चा भी जख्मी हो गया था।