कुख्यात अपराधी दिलखुश यादव गिरफ्तार, गोली और लोडेड कट्टा के साथ भागलपुर पुलिस ने पकड़ा

GridArt 20240523 163954441

बिहार की भागलपुर पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने नवगछिया के टॉप टेन अपराधियों की लिस्ट में शामिल दिलखुश यादव को एनएच 31 स्थित एक होटल से गिरफ्तार किया है. दिलखुश यादव होलट में रहकर किसी अपराधिक घटना को अंजाम देने की योजना बना रहा था.

 

कुख्यात अपराधी का भांजा है दिलखुश: मिली जानकारी के अनुसार, पिछले हफ्ते ही जेल से छूटे कुख्यात छोटुआ यादव का चचेरा भांजा डिमाहा निवासी दिलखुश यादव हथियार के साथ गिरफ्तार हुआ है. नवगछिया एसपी पूरण कुमार झा ने प्रेसवार्ता कर यह जानकारी दी है. उन्होंने बताया है कि गोपालपुर थानाध्यक्ष को सूचना मिली थी कि भागलपुर का कुख्यात अपराधी छोटुआ यादव का चचेरा भांजा दिलखुश यादव एनएच- 31 के पास स्थित एक होटल में हथियार के साथ अपराध की योजना बना रहा है।

चालक सिपाही ने दिखाई बहादुरी: सूचना पर तत्काल टीम का गठन किया गया, जिसमें नवगछिया थानाध्यक्ष रविशंकर सिंह के नेतृत्व में गोपालपुर थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार, डीआईयू प्रभारी पवन कुमार, आकांक्षा सिन्हा शामिल थी. टीम ने छापेमारी की. इस दौरान टीम में शामिल चालक सिपाही सुनील कुमार ने बहादुरी दिखाते हुए कुख्यात आरोपित को गिरफ्तार किया. आरोपित की तलाशी के दौरान उसके पास से लोडेड कट्टा और पांच गोली मिली।

एक हफ्ते पूर्व ही जेल से बाहर आया था: इसके बाद नवगछिया थाने में आर्म्स एक्ट की प्राथमिकी दर्ज की गयी. अपराधी दिलखुश यादव गोपालपुर थाना के डिमाहा का निवासी है. वह जिले के कुख्यात अपराधी छोटुआ यादव के गिरोह के सक्रिय सदस्य है. दिलखुश एक हफ्ते पूर्व ही जेल से जमानत पर नवगछिया उपकारा से निकले था।

गोली मार कर हत्या कर दी: बता दें कि दिलखुश यादव का लंबा आपराधिक इतिहास रहा है. उसके विरूद्ध हत्या के दो मामले दर्ज है. इसके अलावा रंगदारी, हत्या, लूट, धमकी, आर्म्स एक्ट सहित अन्य मामलों में आरोपी है. उसने रंगरा थाना क्षेत्र के भवानीपुर मुखिया पति कुमोदी यादव के भाई की भवानीपुर चौक पर गोली मार कर हत्या कर दी थी।

“चालक सिपाही सुनील कुमार ने बहादुरी दिखाते हुए कुख्यात आरोपित को पकड़ा है. इसलिए चालक सिपाही को 5 हजार रुपए से पुरुस्कृत किया जाएगा. आरोपित की जमानत रद्दीकरण करने के लिए न्यायालय को लिखा गया है. हमने आरोपित को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.” – पूरण झा, नवगछिया एसपी

Sumit ZaaDav: Hi, myself Sumit ZaaDav from vob. I love updating Web news, creating news reels and video. I have four years experience of digital media.