एनकाउंटर में मारा गया कुख्यात अपराधी सुशील मोची, बिहार-झारखंड और बंगाल में था आतंक

IMG 9135IMG 9135

बिहार के पूर्णिया में पुलिस एनकाउंटर में सुशील मोची मारा गया है. उस पर डकैती और आर्म्स एक्ट के कई मामले दर्ज थे. पुलिस ने उस पर इनाम पर घोषित कर रखा था. बिहार के अलावे झारखंड और बंगाल समेत कई अन्य राज्यों में भी उसका आतंक था. ये एनकाउंटर जिले के बायसी थाना क्षेत्र के ताराबाड़ी में हुआ है.

“सुशील मोची यहां का कुख्यात अपराधी रहा है. अपने गिरोह के साथ ये पूर्णिया-कटिहार और किशनगंज के अलावे बंगाल और अन्य जगहों पर भी आपराधिक घटनाओं को अंजाम देता था. कई मामलों में इसकी तलाश थी. इसके पास से कार्बाइन और देसी पिस्टल बरामद हुआ है”- कार्तिकेय शर्मा, पुलिस अधीक्षक, पूर्णिया

Related Post
Recent Posts
whatsapp