परबत्ता (खगड़िया)। कबेला बहियार स्थित बासा से परबत्ता पुलिस और एसटीएफ की सोमवार की सुबह संयुक्त छापेमारी कर 50 हजार के इनामी बदमाश को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार बदमाश डुमरिया खुर्द गांव निवासी प्रमोद ठाकुर का पुत्र गुड्डु ठाकुर उ़र्फ भवेश ठाकुर है। वह वर्ष 1998 में घटना के बाद से कुख्यात बदमाश अधिकांश समय दियारा व बहियार में व्यतीत करता था। कुख्यात भवेश का नाम जिले के अपराधियों के टॉप टेन की श्रेणी में अंकित है।
इस पर पुलिस विभाग द्वारा गिरफ्तारी के लिए 50 हजार का इनाम घोषित किया गया था। भवेश की गिरफ्तारी की सूचना इलाके में आग की तरह फैल गई। पुलिस की मानें तो कुख्यात बदमाश घटना को अंजाम देने के बाद पुलिस की गिरफ्तरी के भय से दियारा व बहियार में छिपा हुआ था।