भागलपुर। जिले के कुख्यात अपराधी अय्याज उर्फ नाड़ा को पुलिस ने मुंगेर के बरियारपुर से गिरफ्तार कर लिया है। दर्जन भर मामलों में वह अभियुक्त रहा है। बबरगंज में मृतका काजल के पिता मो आरिफ के घर पर फायरिंग मामले में पुलिस को उसकी तलाश थी।
कुख्यात नाड़ा पर हत्या, लूट, आर्म्स और विस्फोटक अधिनियम जैसे मामले दर्ज हैं। भवनाथपुर में लूट के दौरान नाबालिग की हत्या, अमरजीत हत्याकांड जैसे चर्चित मामलों में वह अभियुक्त रहा है। पुलिस को बबरगंज थाना में दर्ज जिस कांड में उसकी तलाश थी वह केस आरिफ खान ने आठ सितंबर 2022 को दर्ज कराया था। आरिफ ने पुलिस को बताया था कि वह अपनी आठ महीने की गर्भवती बेटी काजल हत्याकांड में गवाही देकर लौट रहे थे तभी सात सितंबर 2022 को उनपर जान मारने की नियत से गोली चलाई गई। उन्होंने पुलिस को बताया था कि घटना कुख्यात इम्तियाज भी शामिल था जो उनकी बेटी काजल हत्याकांड का भी अभियुक्त है। गौरतलब है कि बबरगंज के मोगलपुरा में 19 जुलाई 2021 को गर्भवती काजल की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। घटना में कुख्यात टिंकू मियां का भाई इम्तियाज, उसकी पत्नी और भाई भी अभियुक्त बनाया गया था। उक्त हत्याकांड में मुख्य गवाह काजल के पिता आरिफ पर फायरिंग कर उसे धमकाया जा रहा था ताकि वह गवाही न दें।