नवगछिया का कुख्यात पप्पू यादव हथियार के साथ गिरफ्तार

Naugachia police

भागलपुर : नवगछिया सहित सीमावर्ती इलाकों में आतंक का पर्याय माने जाने वाले टॉप-10 में वांछित 25,000 रुपये के ईनाम के कुख्यात पप्पू यादव को नवगछिया पुलिस ने अवैध हथियारों के साथ गिरफ्तार किया। पुलिस ने उसके पास से एक देसी राइफल, एक देशी कट्टा और आठ जिंदा कारतूस बरामद किए।

एसपी ने प्रेस वार्ता में बताया कि 29 नवंबर 2023 को नदी थानांतर्गत बड़ी खाल दियारा स्थित कुख्यात शबनम यादव के बासा के समीप पप्पू यादव और उसके गिरोह के अन्य सदस्यों ने लूटपाट की योजना बनाई थी। इस मामले में पहले ही छह अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया था। शुक्रवार को पप्पू यादव को बेलोरा दियारा स्थित महलैया घाट के पास दिनेश यादव के बासा से गिरफ्तार किया गया। एसपी कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार गिरफ्तार अपराधकर्मी पप्पू यादव घुड़सवार गिरोह का सरगना रहा हैं।

पप्पू यादव का है आपराधिक इतिहास

कुख्यात अपराधकर्मी पप्पू यादव का पूर्व में आपराधिक इतिहास रहा है। कुख्यात आपराधकर्मी के स्वीकारोक्ति बयान में छह अप्रैल 2020 को नदी थानांतर्गत ग्राम ढोढ़िया में दो पक्षों के बीच आपसी वर्चस्व को लेकर फायरिंग की सूचना पर घटनास्थल पर पहुंची पुलिस टीम पर जानलेवा हमला एवं फायरिंग की घटना को अंजाम देने की बात स्वीकार की गई है। इस संबंध में नदी थाना कांड संख्या 14/20 दर्ज किया गया था। 13 अगस्त 2024 को ग्राम ढोढ़िया निवासी सिंदु यादव पिता विन्देश्वरी यादव को अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर गोली मारकर हत्या कर देने की बात भी स्वीकार की। इस संबंध में नदी थाना कांड-24/21 दर्ज किया गया था। सात जनवरी 2024 को नदी थानांतर्गत बड़ी खाल दियारा स्थित शबनम यादव के बासा के पास कुख्यात अपराधी शबनम यादव व गिरोह के अन्य सदस्यों के साथ लूटपाट एवं बड़ी आपराधिक घटना को अंजाम देने की योजना बनाने तथा हथियार का भय दिखाकर रंगदारी की मांग और फसल लूट लेने की सूचना पर पहुंची पुलिस टीम पर जानलेवा हमला एवं फायरिंग की थी। इस संबंध में नदी थाना कांड 02/21 दर्ज किया गया था।

Kumar Aditya: Anything which intefares with my social life is no. More than ten years experience in web news blogging.