बेउर जेल का कुख्यात कैदी PMCH से फरार, दो पुलिसकर्मी गिरफ्तार; 8 सस्पेंड
बिहार की राजधानी पटना से एक बड़ी खबर निकल कर सामने आई है। यहां बेउर जेल का कैदी देर रात पीएमसीएच से फरार हो गया। इस मामले को लेकर दो पुलिसकर्मी को गिरफ्तार कर लिया गया है। वहीं आठ पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है। इस घटना को लेकर पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। अस्पताल से लेकर शहर भर में देर रात छापेमारी चलती रही लेकिन कैदी का कोई सुराग नहीं हासिल हुआ।
मिली जानकारी के अनुसार, सोना लूटकांड समेत लूट, डकैती एवं आर्म्स एक्ट के कई मामलों का आरोपित प्रिंस कुमार उर्फ अभिजीत कुमार देर रात पीएमसीएच से फरार हो गया। उसे बेउर जेल से उपचार के लिए पीएमसीएच भेजा गया था। इस मामले में सिपाही रंजन कुमार पासवान और हवलदार सुबोध पासवान को गिरफ्तार कर लिया गया है।
वहीं, कुल मिलाकर आठ पुलिसकर्मी निलंबित किए गए हैं।छह अन्य में प्रशिक्षु अवर निरीक्षक रामलगन चौधरी एवं दिलीप कुमार, हवलदार गणेश मलिक तथा सिपाही रामराजी कुमार, अविनाश कुमार एवं नरेश कुमार शामिल हैं। इस घटना के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। अस्पताल से लेकर शहर भर में देर रात छापेमारी चलती रही लेकिन कैदी का कोई सुराग नहीं हासिल हुआ।
उधर, षड्यंत्र के तहत प्रिंस को भगाने की सूचना पर आदर्श केंद्रीय कारा, बेउर के अधीक्षक विधुर कुमार ने वार्ड संख्या तीन के सेक्टर 21/22/23 में छापेमारी की। एक-एक पर्दे हटाकर कैदियों की जांच होती रही। एसएसपी राजीव मिश्रा ने बताया कि एसपी विधि-व्यवस्था के नेतृत्व में पूरे मामले की जांच कराई जा रही है।
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.