Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

टॉप-10 अपराधियों की सूची में शामिल कुख्यात रंजीत यादव उर्फ कनबुच्चा गिरफ्तार, पत्नी हैं नगर परिषद की पार्षद

ByKumar Aditya

अप्रैल 28, 2025
20250428 080423

सुल्तानगंज। क्षेत्र में आतंक का पर्याय बना कुख्यात अपराधी रंजीत यादव उर्फ कनबुच्चा उर्फ बुच्ची पहलवान को रविवार को सुल्तानगंज पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। थानाध्यक्ष विवेक कुमार जायसवाल के नेतृत्व में नाथनगर थाना क्षेत्र के करैला गांव से यह गिरफ्तारी हुई। कनबुच्चा पर हत्या, लूट, डकैती और आर्म्स एक्ट सहित करीब 16 आपराधिक मामले दर्ज हैं। वह लूट और आर्म्स एक्ट के तीन मामलों में लंबे समय से फरार चल रहा था।

गिरफ्तार रंजीत यादव नगर परिषद की पूर्व सभापति एवं वर्तमान पार्षद दयावती देवी का पति है। सूत्रों के मुताबिक, शनिवार देर शाम वह अपनी बेटी के घर रुका था और वहीं से लौटते समय एसटीएफ के सहयोग से सुल्तानगंज पुलिस ने उसे दबोच लिया। क्षेत्र में कनबुच्चा का इतना खौफ था कि लोग उसका नाम लेने से भी डरते थे।

13 दिसंबर को बरामद हुए थे हथियार, तभी से था फरार
बता दें, 13 दिसंबर 2024 को सुल्तानगंज पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर नई सीढ़ी घाट निवासी लखन कुमार यादव के घर छापेमारी की थी। वहां से दो रेगुलर राइफल, दो लाख रुपये नकद, तीन मोबाइल फोन और एक चितकबरी वर्दी बरामद हुई थी। पूछताछ में लखन ने बताया था कि बरामद हथियार और नकदी रंजीत यादव उर्फ कनबुच्चा ने दी थी। बरामद राइफलों में से एक लूट की थी, जिसका इस्तेमाल हत्या और एक व्यक्ति को घायल करने में हुआ था। इस मामले में दर्ज मुकदमे के बाद से रंजीत फरार चल रहा था।

एसपी सिटी ने की गिरफ्तारी की पुष्टि
एसपी सिटी शुभांक मिश्रा ने रंजीत यादव की गिरफ्तारी की पुष्टि करते हुए कहा कि उसे जल्द न्यायालय में पेश किया जाएगा। पुलिस इस मामले से जुड़ी अन्य जानकारियों को अभी साझा करने से बच रही है।


 

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *