Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

पटना में अब इस दिन तक बंद रहेंगे 8वीं तक के सभी स्कूल, जिला प्रशासन ने जारी किया आदेश

ByLuv Kush

जनवरी 15, 2025
School Closed jpg

पटना के सभी निजी और सरकारी स्कूलों में 8वीं तक के क्लास आगामी 18 जनवरी तक बंद रहेंगे। पटना डीएम की तरफ से जिला प्रशासन ने यह आदेश जारी किया है। ठंड को देखते ही 8वीं तक के स्कूलों को बंद रखने का फैसला लिया गया है।

सबसे पहले पांच जनवरी को जिला प्रशासन ने 8वीं तक के सभी कक्षाओं को बंद करने का निर्देश पटना के सभी प्राइवेट और सरकारी स्कूलों को दिया था। जिला प्रशासन ने 11 जनवरी तक 8वीं तक की सभी कक्षाएं बंद रखने का निर्देश दिया था जबकि 8वीं कक्षा के ऊपर की सभी कक्षाएं सुबह 9 बजे से दोपहर साढ़े तीन बजे तक संचालित करने का आदेश दिया था।

इसके बाद 12 जनवरी को डीएम ने इसकी अवधि में विस्तार करते हुए सभी स्कूलों को आगामी 15 जनवरी तक बंद करने का आदेश जारी किया था। अब 16 जनवरी से सभी स्कूल खुलने वाले थे लेकिन इससे पहले डीएम ने एक बार फिर ठंड को देखते हुए 8वीं तक के कक्षा को बंद रखने का आदेश और तीन दिनों के लिए बढ़ा दिया है और 8वीं तक के सभी स्कूलों को आगामी 18 जनवरी तक बंद रखने का आदेश जारी किया है।

जिला प्रशासन की तरफ से जारी आदेश के मुताबिक, 8वीं से ऊपर की कक्षाएं पहले की तरह सुबह 9 बसे से दोपहर साढ़े तीन बजे तक संचालित होंगी। बोर्ड परीक्षा से संबंधित शैक्षणिक गतिविधियों का संचालन इससे मुक्त रहेगा। जिला प्रशासन ने पटना में अत्यधिक ठंड और कम तापमान की स्थिति को देखते हुए यह आदेश जारी किया है। यह आदेश 18 जनवरी तक प्रभावी रहेगा।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *