भागलपुर। कॉलेजों में छात्रों की हाजिरी पर अब विवि और राजभवन भी नजर रखेगा। निगरानी सिर्फ यह नहीं होगी कि किस दिन कितने छात्र कक्षा में। आए। बल्कि अब छात्रों की व्यक्तिगत हाजिरी भी देखी जाएगी। इसके लिए कॉलेजों में चेहरे की पहचान करने वाली बायोमिट्रिक मशीन लगाई जाएगी। टीएमबीयू के कुलपति प्रो. जवाहर लाल ने बताया कि इसके लिए टेंडर की प्रक्रिया जल्द कर ली जाएगी।
बायोमिट्रिक हाजिरी के लिए राजभवन ने निर्देश दिया है। हाल के दिनों में शिक्षा विभाग से लेकर राजभवन तक ने शिक्षकों की नियमित उपस्थिति और प्रत्येक कार्य दिवस पर काम के घंटे को तय करने को लेकर आदेश निर्देश देता रहा है। इसी क्रम में छात्रों की भी कम से कम 75 प्रतिशत हाजिरी को अनिवार्य कर दिया गया है।
राजभवन ने कहा है कि जिन छात्रों की हाजिरी 75 प्रतिशत से कम होगी उन्हें परीक्षा में शामिल नहीं किया जाएगा। इसको लेकर अभी तक राजभवन और शिक्षा विभाग हर दिन की उपस्थिति की रिपोर्ट विवि से ले रहे हैं। लेकिन इस रिपोर्ट में विवि सिर्फ यह बताते हैं कि किस दिन किस कॉलेज में कुल कितने छात्र उपस्थित थे। इसमें यह पता नहीं चल पाता है कि कौन सा छात्र उपस्थित था और कौन अनुपस्थित था। इसीलिए अब बायोमिट्रिक हाजिरी की व्यवस्था करने को कहा गया है।