अब माइनस बैलेंस में भी नहीं कटेगी बिजली, स्मार्ट मीटर वालों करना होगा यह छोटा सा काम

IMG 7926 jpegIMG 7926 jpeg

बिहार के उनलोगों के लिए यह काफी अच्छी खबर है जिनके घर स्मार्ट प्रीपेड मीटर स्मार्ट मीटर वाले बिजली उपभोक्ताओं के लिए राहत भरी खबर है। अब आप बेफिक्र होकर बिजली का उपभोग करते रहें और आपका बैलेंस कितना भी माइनस में क्यों न चला जाए आपके घर की बिजली नहीं कटेगी। हालांकि, इसको लेकर एक छोटा सा काम करना होगा।

दरअसल, स्मार्ट मीटर वाले बिजली उपभोक्ताओं को प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना से जुड़ना होगा। गौर हो कि पटना अंचल के ग्रामीण इलाके में 100 लोग सौर ऊर्जा योजना का लाभ ले रहे हैं। इनका बैलेंस शून्य होने पर भी बिजली नहीं कट रही है। सौर ऊर्जा लगाने पर स्मार्ट मीटर वाले उपभोक्ता पोस्टपेड उपभोक्ता बन जाएंगे।

इसमें ऐसी तकनीक लगाई गई है कि सौर ऊर्जा से कितनी यूनिट बिजली मिली, कितनी खपत की और कितनी यूनिट बिजली बच गई। अधिक बिजली बचने पर बिजली कंपनी को बिजली चली जाती है। उस एवज में बिजली कंपनी जरूरत पर उन उपभोक्ताओं को ली हुई बिजली लौटा देती है। बिजली उपभोक्ताओं को इसलिए पोस्टपेड वाली सुविधा दी जाती है। इसमें एक और सुविधा यह भी है कि आपका एक महीने में 300 यूनिट बिजली उत्पादित हुआ। आप किसी कार्यवश बाहर चले गए। वह बिजली आप आने पर इस्तेमाल कर सकते हैं।

वहीं, प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के तहत सौर ऊर्जा लगाने वाले बिहार के 20 उपभोक्ता 26 जनवरी को दिल्ली में गणतंत्र दिवस पर परेड में शामिल होंगे। वैसे उपभोक्ता शामिल होंगे, जिनका जीरो बिजली बिल आ रहा है। बिजली कंपनी चयन कर भेजेगा। केंद्र सरकार सभी खर्च वहन करेगी। इसके अलावा शंकर चौधरी, विद्युत अधीक्षण अभियंता पटना अंचल ने कहा कि पटना सर्किल के 100 घरों में सौर ऊर्जा लगवाए गए हैं। दो हजार आवेदन आए हैं। जिसे अविलंब लगाने की कार्रवाई हो रही है। उपभोक्ताओं को प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना का लाभ लेने के लिए जागरूक किया जा रहा है। योजना से जुड़ने वाले कई लोगों का बिजली बिल जीरो आने लगा है।

Related Post
Recent Posts
whatsapp