पटना: अब बिहार के सरकारी स्कूलों के क्लास रूम में गुरूजी के लिए कुर्सी नहीं लगेगी,बल्कि उन्हें खड़ा होकर पढाना होगा..ऐसा आदेश बिहार सरकार के शिक्षा विभाग ने निकाला है..और प्रचार्य से क्लासरूम की कुर्सी बाहर करने का निर्देश जारी किया है.ऐसा नहीं करने वाले प्रचार्य के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
आदेश से संबंधित एक कॉपी कशिश न्यूज को मिली है.यह बेगूसराय जिला के चेरिया बरियारपुर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी का है.उन्हौने उच्च माध्यमिक विद्यालय चेरिया बरियारपुर के प्रचार्य को लिखा है जिसमें कहा गया है कि निरीक्षण के क्रम में आपके शिक्षक क्लास रूम में कुर्सी पर बैठकर मोबाइल चलाते हुए पाए गए हैं.ऐसे में ये आदेश दिया जाता है कि सभी क्लासरूम से कुर्सी हटा ली जाय..और ये निगरानी रखी जाय कि शिक्षक खड़े होकर पढाये और क्लास के समय मोबाइल का प्रयोग न करे।
बताते चले कि कड़क आईइएस माने जाने वाले केके पाठक के अपर मुख्य शिक्षा विभाग का पदभार लेने के बाद नए-ऩए आदेश निकाले जा रहे हैं और उस आदेश का पालन कराने के लिए अधिकारियों को निगरानी के लिए लगाया गया है.1 जुलाई से लगातार स्कूलों का निरीक्षण हो रहा है.वहीं अब ऑनलाइन के जरिए शिक्षकों की हाजिरी लगाई जा रही है.आने वाले दिनों में छात्र-छात्राओं की भी हाजिरी भी ऑनलाइन लगाई जाएगी।
शिक्षकों को क्लासरूम में पढाने के समय सोसल मीडिया और मोबाइल से दूर रहने को लिए कहा गया है..और इन आदेश का उल्लंघन करने वालों के कई शिक्षकों के खिलाफ कार्रवाई हो चुकी है.पटना में 11 जुलाई को आन्दोलन में शामिल होनेवाले शिक्षकों को भी चिन्हित करके कार्रवाई की जा रही है…