बेतिया में तस्करो ने शराब तस्करी का एक नया फॉर्मूला अपनाया है. जहाँ घोड़े से शराब की तस्करी का खेल शुरू हो चुका है. पुलिस ने घोड़े के साथ शराब को जब्त किया है. नौतन थाना की पुलिस ने शराब तस्करों के एक नए खेल को फेल कर भंडाफोड़ किया है. ज्ञात हो कि बिहार में पूर्ण रूप से शराबबंदी लागू है. लेकिन आगामी होली पर्व को लेकर शराब कारोबारी शराब तस्करी के लिए नए-नए तरकीब अपना रहें हैं.
हालांकि बेतिया पुलिस अधीक्षक डॉ शौर्य सुमन के निर्देश के आलोक में बेतिया पुलिस भी इन शराब कारोबारियों की हर तरकीब को फेल कर, उनके मंसूबों पर पानी फेरने व ध्वस्त करने में पूरी तरह सजग दिख रही है. ऐसा ही एक मामला बेतिया के नौतन से सामने आया है. नौतन पुलिस ने घोड़े से हो रही शराब की तस्करी को पकड़ा है. मिली जानकारी के अनुसार यूपी से घोड़े पर शराब की पेटी को लादकर बिहार लाया जा रहा था.
पुलिस को शक हुआ और पुलिस ने घोड़े को पकड़ लिया. घोड़े पर शराब की पेटी लदा देख पुलिस के भी होश उड़ गए. पुलिस ने घोड़े की पीठ पर लदे कुल 4 पेटी विदेशी शराब बरामद कर ली है. बताया जा रहा हैं कि कुछ घोड़े नदी पार कर निकल भी चुके थे. हालांकि पुलिस शराब को जब्त करते हुए आगे की कार्यवाही में जुटी हुई है.
मामला सामने आने पर जहाँ पुलिस स्तब्ध है, तो वहीं इलाके के लोग भी चुटकी लेते हुए दिखाई दे रहे हैं.. हाल के मामलों और अब इस विचित्र प्रयोग के बाद यह साबित होता है कि वाकई में बिहार में होली के अवसर पर शराब की डिमांड बहुत हो रही है और शराब तस्कर किसी भी हाल में कमाई करने का मौक़ा नहीं छोड़ना चाहते हैं. भले ही इसमें जान की बाजी क्यों ना लगानी पड़े.. फिर जान चाहे इंसान की हो या घोड़े की.
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.