बिहार के मोतिहारी से भाजपा सांसद राधामोहन सिंह ने वर्ष 2019 के चुनाव में नामांकन के समय दिए गए अपने बयानों को दोहराया है. उन्होंने इस बार के चुनाव में अपनी दावेदारी स्पष्ट नहीं की है. राधामोहन सिंह ने कहा कि भाजपा का कोई कार्यकर्ता ही अब यहां से चुनाव लड़ेगा, हालांकि उनकी इस बात पर बीजेपी प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने कहा कि मोतिहारी में राधामोहन सिंह ही फैक्टर हैं और उनके आशीर्वाद के बिना अबकी बार चार सौ पार नहीं होने वाला है।
“मैंने पिछले चुनाव में कहा था कि मेरा अंतिम चुनाव है. मैं चुनाव लड़ने के मूड में नहीं हूं. भाजपा का कोई कार्यकर्ता चुनाव लड़ेगा. मुझे विश्वास है कि आप जाति, बिरादरी और मजहब से उपर उठकर नरेंद्र मोदी को मजबूत बनाने का काम करेंगे”- राधामोहन सिंह,सांसद बीजेपी
“देश में अब सब जगह नारा लग रहा है कि अबकी बार चार सौ के पार है. उस चार सौ में मोतिहारी भी है. बिना मोतिहारी के चार सौ नहीं होने वाला है और बिना राधामोहन सिंह के आशीर्वाद के चार सौ नहीं होने वाला है. हमारे यहां पार्टी सही निर्णय लेती है और पार्टी सही निर्णय लेगी. एकदम नजर रखिए. नरेंद्र मोदी को भारी बहुमत से मोतिहारी से भी जीतना है. देश के हर सीट से नरेंद्र मोदी लड़ रहे हैं और नरेंद्र मोदी को जीताने के लिए एकजुट रहना है”- शाहनवाज हुसैन, बीजेपी प्रवक्ता
कार्यकर्ताओं को एक्टिव करने में जुटी बीजेपीः दरअसल लोकसभा चुनाव को लेकर भाजपा अपने विभिन्न प्रकोष्ट के एक-एक कार्यकर्ता को एक्टिव करने के उद्देश्य से लगातार कार्यक्रम कर रही है. पूर्वी चंपारण जिला भाजपा के लघु उद्योग प्रकोष्ट ने सोमवार को मोतिहारी स्थित प्रेक्षा भवन में उद्यमी महासम्मेलन का आयोजन किया था, जिसका उद्घाटन पूर्व मंत्री और एमएलसी शाहनवाज हुसैन और स्थानीय सांसद व पूर्व केंद्रीय मंत्री राधामोहन सिंह ने संयुक्त रुप से दीप प्रज्वलित कर किया।
मोतिहारी में राधामोहन सिंह ही फैक्टर हैं- शहनवाजः इस मौके पर राज्य में उद्यम और उद्यमी के अलावा उपस्थित भाजपा नेताओं ने आगामी लोकसभा चुनाव में नरेंद्र मोदी को जीताने का संकल्प लिया. इसी कार्यक्रम में मौजूद स्थानीय सांसद व पूर्व केंद्रीय मंत्री राधामोहन सिंह ने जहां एक तरफ कहा कि मैं चुनाव लड़ने के मूड में नहीं हूं तो वहीं मौजूद शाहनवाज हुसैन ने कहा कि मोतिहारी में राधामोहन सिंह ही फैक्टर हैं और राधामोहन सिंह के आशीर्वाद के बिना अबकी बार चार सौ पार नहीं होने वाला है।