Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

अब जहां-तहां फेंका मकान का मलबा तो भरना होगा जुर्माना

ByLuv Kush

दिसम्बर 16, 2024
IMG 7974 jpeg

यदि आप मकान निर्माण करवा रहे हैं और सड़कों पर मकान का मालवा फेंक कर शहर को गंदा करने का कोशिश कर रहे हैं तो फिर आप सावधान हो जाएं।दरअसल, नगर निगम सड़क पर मालवा रखने एवं खुले में निर्माण करने वालों पर भी जुर्माना लगाएगा। शहर को स्वच्छ सुंदर और वायु प्रदूषण रहित बनाने के लिए नगर निगम ने इसके निष्पादन के लिए जगह तय किया है। यहां कुछ पैसे लेकर इसका निष्पादन किया जाएगा।

नगर निगम क्षेत्र में इस सुविधा को प्राप्त करने के लिए आम लोगों को प्रति फेरा ₹600 शुल्क देना होगा इसके लिए नगर निगम के हेल्पलाइन नंबर 155304 या फिर वाट्सअप नंबर 9264447449 पर संपर्क कर सकते हैं। अवैध ढंग से मलबा फेंकने पर 1500 रुपया का जुर्माना लगेगा। इसके अलावा कहीं भी मलबा नजर आने पर न सिर्फ उसे जब्त किया जाएगा, बल्कि जिम्मेदार लोगों से जुर्माना वसूला जाएगा।

नगर निगम वार्डों में घूम कर निर्माण करने वाले निजी एवं सरकारी सभी एजेंसी का जांच करेगा नगर निगम कर्मियों द्वारा पोस्टर देकर मालवा के निष्पादन के लिए स्थल की जानकारी दी जाएगी। वैसे नगर निगम का तरफ से पाटलिपुत्र अंचल में पानी टंकी पाटलिपुत्र कॉलोनी, नूतन राजधानी अंचल में गर्दनीबाग धरना स्थल के पास, कंकड़बाग अंचल में ट्रांसपोर्ट नगर एलआरएल पेट्रोल पंप के पास, मां की आंचल में आर्य कुमार रोड महाराणा प्रताप भवन के पास मकान के मलबे का निष्पादन किया जाएगा।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *