BhagalpurCrime

भागलपुर में अब स्मार्ट मीटर में भी सेंधमारी, बिजली विभाग ने पकड़ी बड़ी चोरी; इस तरह से लगाया 25 हजार का चूना

Google news

पुराने मीटर में रफ्तार धीमी करने के लिए अलग से तार लगा देने, बालू डाल देने जैसी जुगाड़ से बिजली चोरी करने की बात सामने आती थी। अब स्मार्ट मीटर में बिजली चोरी के लिए सेंधमारी का चौंकाने वाला मामला पकड़ में आया है। तिलकामांझी थानाक्षेत्र स्थित मनोज कुमार के औद्योगिक परिसर में स्मार्ट मीटर की सुरक्षा में सेंधमारी कर बिजली चोरी की जा रही थी। बिजली विभाग के अभियंताओं को इसकी जानकारी मिली तो पहले सकते में आ गए फिर टीम के साथ वहां छापेमारी की तो मिली शिकायत सच साबित हो गई।

अवैध रूप से किया जा रहा था बिजली का इस्तेमाल

स्मार्ट मीटर औद्योगिक विद्युत कनेक्शन वाला लगाया गया था। जिसमें संचालक की तरफ से सर्विस तार में टैप कर उर्जा मीटर बायपास करते हुए अवैध रूप से बिजली का इस्तेमाल किया जा रहा था। सहायक विद्युत अभियंता प्रणव कुमार मिश्र के नेतृत्व में छापेमारी करने पहुंची टीम ने सर्विस वायर जब्त कर लिया।

बिजली चोरी से राजस्व का नुकसान

स्मार्ट मीटर संख्या 7049302 को विद्युत आपूर्ति प्रशाखा, कार्यालय में सुरक्षित रख दिया गया। बिजली चोरी कर राजस्व का नुकसान पहुंचाने के आरोप की जद में आए उपभोक्ता की तरफ से 27 हजार 851 रुपये का जुर्माना राशि जमा करने पर वह मीटर फिर लगाया जा सके।

तिलकामांझी थाने में सहायक विद्युत अभियंता ने उपभोक्ता मनोज कुमार के विरुद्ध केस भी दर्ज कराया है। दर्ज केस में अवैध तरीके से स्मार्ट मीटर के सर्विस वायर को टैप कर बिजली का इस्तेमाल करने, राजस्व को नुकसान पहुंचाने का आरोप लगाया गया है।

Rajkumar Raju

5 years of news editing experience in VOB.

भागलपुर में खुला पटना का फैमस चिका लिट्टी स्पैम कॉल : दूरसंचार कंपनियों ने 50 संस्थाओं को बैन किया, 2.75 लाख कनेक्शन काटे भागलपुर : युवक का अवैध हथियार लहराते फोटो वायरल भागलपुर में पार्षद नंदिकेश ने तुड़वाया वर्षों से बंद पड़े शौचालय का ताला ‘एक पेड़ माँ के नाम’ अभियान के तहत सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय की ओर से स्कूल परिसर में किया पौधारोपण