राष्ट्रीय राजमार्ग (एनएच) के बाद अब शहरी क्षेत्र में बिना बीमा या इंश्योरेंस के वाहनों पर सख्ती होगी। ई-डिटेक्शन पोर्टल के माध्यम से उनका भी ऑनलाइन चालान काटा जाएगा। इसको लेकर बिहार पुलिस ने राज्य सरकार को प्रस्ताव भेजने का निर्णय लिया है।
राजधानी के अटल पथ सहित प्रमुख सड़कों पर लगातार बढ़ रही दुर्घटनाओं को देखते हुए एडीजी ट्रैफिक सुधांशु कुमार ने इस पर प्रभावी रोक लगाने को लेकर विशेष इंतजाम किये जाने का भरोसा दिलाया है।
गुरुवार को मीडिया के साथ बातचीत में उन्होंने कहा कि घटनाओं को देखते हुए गांधी मैदान ट्रैफिक थाना अटल पथ पर शिफ्ट किया गया है। उपलब्ध मानव बल और ट्रैफिक संसाधन के आधार पर तकनीक का सहयोग लेते हुए इसे रोकने के पूरे उपाय होंगे।
ट्रैफिक सर्वे के सवाल पर उन्होंने कहा कि विशेष एजेंसी ने पांच प्रमुख शहरों का ट्रैफिक सर्वे पूरा कर अपनी रिपोर्ट राज्य सरकार को दे दी है। इसके आधार पर मुख्य सचिव की अध्यक्षता में सभी हितधारक विभागों की बैठक हुई। इससे निकले परिणामों के आधार पर सुधार को लेकर जल्द कार्ययोजना बनाकर काम किया जाएगा।